Hariom Pipes Industries IPO: हरिओम पाइप की स्टॉक एक्सचेंज पर धमाकेदार लिस्टिंग, पहले ही दिन निवेशकों को मिला 51% का रिटर्न
Hariom Pipes Industries IPO: हैदराबाद की कंपनी हरिओम पाइप इंडस्ट्रीज के शेयर बुधवार को अपने आईपीओ प्राइस से 44 फीसदी प्रीमियम रेट पर लिस्ट हुआ है.
![Hariom Pipes Industries IPO: हरिओम पाइप की स्टॉक एक्सचेंज पर धमाकेदार लिस्टिंग, पहले ही दिन निवेशकों को मिला 51% का रिटर्न Hariom Pipes Industries IPO Blockbuster Listing At Stock Exchange Gives, 51 percent Return On First Day Hariom Pipes Industries IPO: हरिओम पाइप की स्टॉक एक्सचेंज पर धमाकेदार लिस्टिंग, पहले ही दिन निवेशकों को मिला 51% का रिटर्न](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/10/89a39bd192d91a19198d43ba2577cc23_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hariom Pipes Industries IPO: हरिओम पाइप इंडस्ट्रीज (Hariom Pipes Industries) के आईपीओ की स्टॉक एक्सचेंज पर शानदार लिस्टिंग हुई है. हैदराबाद की कंपनी हरिओम पाइप इंडस्ट्रीज के शेयर बुधवार को अपने आईपीओ प्राइस से 44 फीसदी प्रीमियम रेट पर लिस्ट हुआ है. निवेशकों की खरीदारी के चलते शेयर 51 फीसदी ऊपर 231 रुपये पर जा पहुंचा. जिसके बाद अपर सर्किट लगने के चलते शेयर में ट्रेडिंग रोकना पड़ा. हरिओम पाइप इंडस्ट्रीज ने 153 रुपये के रेट पर अपना आईपीओ जारी किया था.
इससे पहले शेयर बीएसई पर आईपीओ प्राइस के मुकाबले 39.86 फीसदी की बढ़त के साथ 214 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ तो एनएसई पर 43.79 फीसदी के प्रीमियम के साथ 220 रुपये पर शेयर की लिस्टिंग हुई. हरिओम पाइप इंडस्ट्रीज 30 मार्च 2022 को खुला था और 5 अप्रैल तक आवेदन के लिए आईपीओ खुला था. कंपनी ने 144 से 153 रुपये का प्राइस बैंड तय किया था. कंपनी ने आईपीओ के जरिए बाजार से 130 करोड़ रुपये जुटाये हैं. इस आईपीओ के जरिए 85 लाख शेयर्स का फ्रेश इश्यू जारी किया गया है. न्यूनत्तम निवेश की लिमिट 14111 रुपये थी और एक लॉट में 98 शेयर्स थे.
कहां होगा पैसों का इस्तेमाल?
इस आईपीओ राशि के जरिए जुटाए गई राशि का इस्तेमाल कंपनी के कारोबार को बढ़ाने और वर्किग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा.
क्या है कंपनी का कारोबार?
कंपनी के कारोबार की बात करें तो हैदराबाद बेस्ड हरिओम पाइप माइल्ड स्टील (एमएस) पाइप्स, स्काफफोल्डिंग, एचआर स्ट्रिप्स, एमएस बिलेट्स और स्पंज आयरन सहित आयरन और स्टील के प्रोडक्ट्स बनाती है.
कंपनी के पास हैं 1400 से ज्यादा डिस्ट्रीब्यूटर्स
इसके अलावा कंपनी के पास 1400 से ज्यादा डिस्ट्रीब्यूटर्स और डीलर्स हैं. हरिओम पाइप्स’ ब्रांड नेम के जरिए कंपनी भारत के पश्चिमी और दक्षिणी एरिया में एमएस पाइप्स का कारोबार करती है.
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
ये भी पढ़ें
Infosys Q4 Results: इंफोसिस ने घोषित किए चौथी तिमाही के वित्तीय नतीजे, कंपनी का मुनाफा 12 फीसदी बढ़ा
High Inflation Impact: आपकी सैलरी बढ़ोतरी के जश्न को कैसे महंगाई किरकिरा कर देगी, समझिए आंकड़े
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)