Hariom Pipes IPO: कमाई का मौका, आज खुल गया एक और IPO, सिर्फ 14,111 रुपये लगाकर कमाएं मुनाफा!
Hariom Pipes: अगर आप भी आईपीओ (IPO) में पैसा लगाकर अच्छी कमाई करने का प्लान बना रहे हैं तो आज और कंपनी शेयर बाजार में अपना आईपीओ लेकर आ रही है.
Hariom Pipes: अगर आप भी आईपीओ (IPO) में पैसा लगाकर अच्छी कमाई करने का प्लान बना रहे हैं तो आज और कंपनी शेयर बाजार में अपना आईपीओ लेकर आ रही है. बीते कुछ दिनों में कई कंपनियों के आईपीओ ओपन हुए हैं. आज यानी बुधवार को हरिओम पाइप इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Hariom Pipes Industries Ltd) का आईपीओ भी सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो गया है.
अगर आप भी इस आईपीओ में पैसा लगाने का प्लान बना रहे हैं तो उससे पहले इसकी डिटेल्स जरूर चेक कर लें-
- कब से कर सकते हैं आवेदन - 30 मार्च 2022
- कब तक कर सकते हैं अप्लाई - 5 अप्रैल 2022
- इश्यू साइज - 130.05 करोड़
- प्राइस बैंड - 144-153 रुपये
- मिनिमम निवेश - 14111 रुपये
- एक लॉट - 98 शेयर्स
85 लाख शेयरों का होगा फ्रेश इश्यू
आपको बता दें इस आईपीओ के जरिए कंपनी करीब 130 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान बना रही है. इस आईपीओ के जरिए 85 लाख शेयर्स का फ्रेश इश्यू किया जाएगा. एक बोलीदाता न्यूनतम एक लॉट और अधिकतम 13 लॉट के लिए आवेदन कर सकता है.
कहां होगा पैसों का इस्तेमाल?
इस आईपीओ राशि के जरिए जुटाए गई राशि का इस्तेमाल कंपनी के कारोबार को बढ़ाने और वर्किग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा.
8 अप्रैल को हो सकता है अलॉटमेंट
शेयर्स अलॉटमेंट की बात की जाए तो कंपनी के शेयर्स का अलॉटमेंट 8 अप्रैल को हो सकता है. वहीं, जिन लोगों को शेयर्स नहीं मिल पाएंगे उनका पैसा 11 अप्रैल को खातों में रिफंड कर दिया जाएगा. इसके अलावा शेयर्स की बाजार में लिस्टिंग 13 अप्रैल को हो सकती है.
क्या है कंपनी का कारोबार?
कंपनी के कारोबार की बात करें तो हैदराबाद बेस्ड हरिओम पाइप माइल्ड स्टील (एमएस) पाइप्स, स्काफफोल्डिंग, एचआर स्ट्रिप्स, एमएस बिलेट्स और स्पंज आयरन सहित आयरन और स्टील के प्रोडक्ट्स बनाती है.
कंपनी के पास हैं 1400 से ज्यादा डिस्ट्रीब्यूटर्स
इसके अलावा कंपनी के पास 1400 से ज्यादा डिस्ट्रीब्यूटर्स और डीलर्स हैं. हरिओम पाइप्स’ ब्रांड नेम के जरिए कंपनी भारत के पश्चिमी और दक्षिणी एरिया में एमएस पाइप्स का कारोबार करती है.
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
यह भी पढ़ें:
HDFC Bank ने ग्राहकों को दी खुशखबरी, अब 30 सितंबर तक FD पर मिलेगा ज्यादा ब्याज, फटाफट चेक करें रेट्स
Stock Market: बाजार में जारी रही तेजी, सेंसेक्स 740 अंक चढ़कर बंद, निफ्टी 17500 के करीब बंद