भारत में अब हार्ले डेविडसन बाइक का सफर खत्म, न बनेगी न बिकेगी
हार्ले डेविडसन भारत में अपनी मोटरसाइकिल बनाना और बेचना बंद कर देगा. भारत में ऑपरेशन बंद करना उसके ग्लोबल री-स्ट्रक्चरिंग प्लान का एक हिस्सा है.
अमेरिकी मोटरसाइकिल मैन्यूफैक्चरर्स हार्ले डेविडसन भारत में अपनी मोटरसाइकिल बनाना और बेचना बंद कर देगा. भारत में ऑपरेशन बंद करना उसके ग्लोबल री-स्ट्रक्चरिंग प्लान का एक हिस्सा है. भारत में हाई टैरिफ को लेकर की जाने वाली शिकायतों में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कई बार इस मोटरसाइकिल का उदाहरण दे चुके हैं. उनका कहना था भारत अमेरिकी प्रोडक्ट काफी ज्यादा टैक्स लगाता है. हालांकि उनकी शिकायत के बाद भारत ने हार्ले डेविडसन बाइक पर टैक्स कम कर दिया था.
भारत में स्थानीय ब्रांड के साथ कर सकती है गठबंधन
हार्ले डेविडसन दूसरा विकल्प भी आजमा सकती है. इकनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक वह भारत से हीरो मोटोकॉर्प के साथ पार्टनरशिप कर स्थानीय ब्रांड से मोटरसाइकिल उतार सकती है.भारत के लिए अलग से जारी एक बयान में हार्ले डेविडसन ने कहा है कि वह अपने ऑपरेटिंग मॉडल और मार्केट स्ट्रक्चर में आमूल-चूल बदलाव करने जा रही है. इसके तहत वह हरियाणा में अपने मैन्यूफैक्चरिंग फैसलिटी को बंद करने जा रही है. इसके साथ ही इसके 70 कर्मचारियों को हटाया भी जा सकता है. हालांकि हार्ले डेविडसन डीलर नेटवर्क अपने पुराने कस्टमरों को कॉन्ट्रैक्ट के तहत सर्विस देती रहेगी.
भारत में घट गई थी हार्ले डेविडसन की बिक्री
हार्ले डेविडसन 750 सीसी और इससे ऊपर की कैटेगरी में मार्केट लीडर है. इस मार्केट में इसकी हिस्सेदारी 60 फीसदी है. अमेरिकी मोटरसाइकिल कंपनी भारतीय मार्केट को लेकर काफी बुलिश है. लेकिन पिछले वित्त वर्ष के दौरान यह सिर्फ 2,470 यूनिट ही बेच पाई है. पांच साल पहले यह इसका दोगुना मोटरसाइकिल बेच रही थी. भारत से 2,142 यूनिट एक्सपोर्ट की गई थी.
आईपीओ मार्केट में फिर धूम, अब CAMS और Chemcon कई गुना ज्यादा सब्सक्राइब
अब GST भरना होगा और आसान, सरकार लाएगी पहले से भरा GSTR-3B फॉर्म