हर्ष गोयनका ने शेयर की विंटेज फोटो-मुकेश अंबानी, आनंद महिंद्रा के साथ दोस्ताना अंदाज वाली तस्वीर वायरल
Indian Business Tycoons Picture: इस तस्वीर में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा के साथ हर्ष गोयनका दोस्ताना बातचीत करते दिख रहे हैं.
Vintage Snap of Indian Business Tycoons: भारत के तीन दिग्गज अरबपति कारोबारियों का एक साथ मिलना अक्सर चर्चा का विषय बन जाता है. ऐसा ही हुआ जब आरपीजी एंटरप्राइजेज के हर्ष गोयनका ने एक दुर्लभ तस्वीर शेयर कर दी जिसमें देश की तीन सबसे बड़े और रईस उद्योगपति नजर आए. इस तस्वीर में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा के साथ हर्ष गोयनका दोस्ताना बातचीत करते दिख रहे हैं.
सालों पुरानी तस्वीर को हर्ष गोयनका ने किया शेयर
खास बात ये है कि ये तस्वीर आज की नहीं बल्कि कई सालों पहले की है और इस विंटेज तस्वीर में तीनों ही बिजनेसमैन काफी यंग दिख रहे हैं. ये किसी पार्टी की तस्वीर लग रही है और इनके कैंडिड अंदाज को पत्रकार प्रदीप चंद्रा ने अपने कैमरे में कैद कर लिया था.
हर्ष गोयनका ने री-पोस्ट की तस्वीर
मूल रूप से ये तस्वीर पत्रकार प्रदीप चंद्रा ने ली थी और जब उन्होंने इस पुरानी तस्वीर को एक्स पर पोस्ट किया तो कारोबारी हर्ष गोयनका ने इसे रीपोस्ट किया. उन्होंने अपने चिर-परिचित अंदाज में अनोखा कैप्शन देकर इसे अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया और लिखा कि-
"तीन पुराने दोस्त"
एक जो बैलेंस शीट के मामले में नंबर है
एक जो आदर के मामले में नंबर वन है
एक जो अपनी वेस्ट के साइज के मामले में नंबर वन है
Three old friends:
— Harsh Goenka (@hvgoenka) May 9, 2024
One who is #1 in size of his balance sheet
One who is #1 in size of his respect
One who is #1 in size of his waist 😀 https://t.co/4DTo9BVSDM
सवा लाख से ज्यादा व्यूज हासिल
जैसे ही हर्ष गोयनका ने ये पोस्ट किया इसको काफी पसंद किया गया और अब तक इसे 1 लाख 26 हजार लोग व्यू कर चुके हैं जबकि 21 हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. इस तस्वीर में तीनों दिग्गज कारोबारी किसी विषय पर चर्चा करते दिख रहे हैं और तीनों की दोस्ती का पक्का रंग साफतौर पर देखा जा सकता है. सोसल मीडिया पर इस तस्वीर के आते ही लोगों ने इसे खूब पसंद किया और तरह-तरह के कमेंट दिए हैं जिसमें खासतौर पर दोस्ती की बात की गई है.
हर्ष गोयनका सोशल मीडिया पर हैं एक्टिव
आरपीजी ग्रुप के चेयरमैन हर्ष गोयनका अक्सर सोशल मीडिया पर रोचक पोस्ट डालते रहते हैं और बिजनेस कार्य में काफी व्यस्त रहने के बावजूद वो इसके लिए समय निकाल लेते हैं.
ये भी पढ़ें