Harsha Engineers IPO: हर्षा इंजीनियर्स के शेयरों की NSE पर 450 रुपये पर शानदार लिस्टिंग, जानें कितना मिला मुनाफा
Harsha Engineers IPO Share Listing: हर्षा इंजीनियर्स आईपीओ के शेयरों की लिस्टिंग से निवेशकों को शानदार कमाई हुई है. प्रति शेयर करीब 35 फीसदी की उछाल के साथ इसके स्टॉक्स शेयर बाजार में लिस्ट हुए.
Harsha Engineers IPO: आज हर्षा इंजीनियर्स इंटरनेशनल आईपीओ (Harsha Engineers IPO) के शेयरों की लिस्टिंग हो गई है. इसके शेयरों की लिस्टिंग शानदार रही है और इसपर निवेशकों को अच्छा लिस्टिंग गेन मिला है. ये शेयर एनएसई पर 450 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ है. हर्षा इंजीनियर्स इंटरनेशनल का इश्यू प्राइस 330 रुपये के मुकाबले 450 रुपये पर लिस्टिंग के जरिए निवेशकों को 120 रुपये प्रति शेयर का लिस्टिंग गेन मिला है जो करीब 35 फीसदी का उछाल बना है.
BSE पर कितने रुपये पर लिस्ट
हर्षा इंजीनियर्स इंटरनेशनल आईपीओ के शेयरों की बीएसई पर लिस्टिंग 444 रुपये प्रति शेयर पर हुई है. इस तरह बीएसई पर प्रति शेयर पर निवेशकों को 114 रुपये प्रति शेयर का लिस्टिंग गेन मिला है. शुरुआती कारोबार में हर्षा इंजीनियर्स का शेयर बीएसई पर 39 फीसदी की उछाल के साथ 458 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था. इसके शेयरों में लगातार खरीदारी देखी जा रही है.
हर्षा इंजीनियर्स इंटरनेशनल आईपीओ कब खुला था
कंपनी का आईपीओ 14 सितंबर से 16 सितंबर 2022 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. आईपीओ के लिए बोली लगाने वालों को बुधवार 21 सितंबर को शेयर आवंटित किए जा चुके हैं.
आईपीओ का प्राइस बैंड और अन्य बातें
कंपनी के आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला था जिसमें रिटेल इंवेस्टर्स के लिए रिजर्व्ड हिस्सा 17.6 गुना सब्सक्राइब हुआ था. कुल आईपीओ 74.70 गुना सब्सक्राइब हुआ था. आईपीओ का प्राइस बैंड 314-330 रुपये था. आईपीओ में शेयरहोल्डर्स और प्रमोटर्स का 300 करोड़ रुपये के शेयर शेयरहोल्डर्स और प्रमोटर्स की तरफ से ऑफर फॉर सेल के तहत जारी किए गए थे. वहीं 455 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए. कंपनी की योजना इश्यू के जरिए 755 करोड़ रुपये जुटाने की थी.
कंपनी के बारे में जानें
हर्षा इंजीनियर्स इंटरनेशनल लिमिटेड एविएशन और एयरोस्पेस, रेलवे, ऑटोमोटिव, रिन्यूएबल एनर्जी, एग्रीकल्चर और अन्य इंडस्ट्री के लिए कई तरह के इंजीनियरिंग प्रोडक्ट्स बनाती है. ये कंस्ट्रक्शन माइनिंग के सेक्टर में भी इंजीनियरिंग प्रोडक्ट्स मुहैया कराती है.
ये भी पढ़ें