Harsha Engineers IPO: हर्षा इंजीनियर्स का आईपीओ 14 सितंबर को खुलेगा, चेक करें प्राइस बैंड-GMP सहित अन्य बातें
Harsha Engineers IPO: कंपनी के आईपीओ के लिए निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स देखा जा रहा है और इसका आईपीओ खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 220 रुपये के प्रीमियम पर पहुंच गया है.
Harsha Engineers IPO: हर्षा इंजीनियर्स इंटरनेशनल लिमिटेड का आईपीओ (इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग) 14 सितंबर 2022 यानी बुधवार को रिटेल निवेशकों के लिए ओपन होने जा रहा है. आईपीओ में पैसा लगाने वालों के पास सब्सक्रिप्शन के लिए इसमें 16 सितंबर 2022 तक का समय रहेगा. कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 314 रुपये से 330 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है. निवेशक इस कंपनी के आईपीओ में कम से कम 45 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं. एक बोलीदाता आईपीओ के लिए एक लॉट में आवेदन कर सकेगा और एक पब्लिक इश्यू में कंपनी के 45 शेयर शामिल होंगे.
जानें हर्षा इंजीनियर्स इंटरनेशनल के आईपीओ का GMP
कंपनी के आईपीओ के लिए निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स देखा जा रहा है और इसका आईपीओ खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 220 रुपये के प्रीमियम पर पहुंच गया है. 9 सितंबर को इसका जीएमपी 150 रुपये था और 10 सितंबर को इसका जीएमपी 200 रुपये पर आ गया था. लगातार चढ़ते जीएमपी से ये अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी लिस्टिंग भी अच्छे प्रीमियम के साथ हो सकती है.
जानें इश्यू की अन्य जानकारी
इश्यू साइज का आधा हिस्सा क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स यानी क्यूआईपी के लिए आरक्षित रखा गया है. इसके अलावा इश्यू का 35 फीसदी हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और बाकी 15 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व रखा गया है. कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई दोनों पर लिस्ट होंगे. मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक आईपीओ में शेयरहोल्डर्स और प्रमोटर्स का 300 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल है. वहीं 455 करोड़ रुपये के नए इश्यू जारी होंगे. कंपनी की योजना इश्यू के जरिए 755 करोड़ रुपये जुटाने की है.
क्या करती है कंपनी
हर्षा इंजीनियर्स इंटरनेशनल लिमिटेड एविएशन और एयरोस्पेस, रेलवे, ऑटोमोटिव, रिन्यूएबल एनर्जी, एग्रीकल्चर और अन्य इंडस्ट्री के लिए कई तरह के इंजीनियरिंग प्रोडक्ट्स बनाती है. ये कंस्ट्रक्शन माइनिंग के सेक्टर में भी इंजीनियरिंग प्रोडक्ट्स मुहैया कराती है.
ये भी पढ़ें
Cryptocurrency Rate Today: क्रिप्टो के बाजार में उछाल, बिटकॉइन 21,000 डॉलर के पार, इथेरियम फिसली
Petrol Diesel: क्रूड 6 महीने के निचले रेट पर, आपको सस्ता पेट्रोल-डीजल क्यों नहीं मिल रहा? ये है वजह