Harsha Engineers IPO: आज हर्षा इंजीनियर्स इंटरनेशनल आईपीओ (Harsha Engineers IPO) के शेयर अलॉट किए जा रहे हैं. इसके शेयरों की लिस्टिंग 26 सितंबर को होने की उम्मीद है और इससे पहले कंपनी का आईपीओ 14 सितंबर से 16 सितंबर 2022 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. आईपीओ के लिए बोली लगाने वालों को आज बुधवार 21 सितंबर को शेयर आवंटित किए जा रहे हैं जिनको आईपीओ के तहत शेयर नहीं मिले हैं उनके खाते में 22 सितंबर तक रिफंड आ जाएगा.
कैसा चल रहा है आज हर्षा इंजीनियर्स इंटरनेशनल आईपीओ का GMP
हर्षा इंजीनियर्स आईपीओ का जीएमपी 240 रुपये के पास चल रहा है और इसके आधार पर कहा जा रहा है कि कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग अच्छे प्रीमियम पर हो सकती है.
कंपनी के आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला था जिसमें रिटेल इंवेस्टर्स के लिए रिजर्व्ड हिस्सा 17.6 गुना सब्सक्राइब हुआ था. कुल आईपीओ कुल 74.70 गुना सब्सक्राइब हुआ था.
आईपीओ का प्राइस बैंड और अन्य बातें जानें
आईपीओ का प्राइस बैंड 314-330 रुपये था. आईपीओ में शेयरहोल्डर्स और प्रमोटर्स का 300 करोड़ रुपये के शेयर शेयरहोल्डर्स और प्रमोटर्स की तरफ से ऑफर फॉर सेल के तहत जारी किए गए हैं. वहीं 455 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं. कंपनी की योजना इश्यू के जरिए 755 करोड़ रुपये जुटाने की थी.
ऐसे चेक करें अलॉटमेंट
- हर्षा इंजीनियर्स के शेयर अलॉटमेंट निवेशक बीएसई की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.
- बीएसई की वेबसाइट पर शेयर अलॉटमेंट चेक करने के लिए सबसे पहले यहां दिए गए लिंक पर जाएं.
- https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx. लिंक को क्लिक करें.
- ड्रॉपडाउन मेन्यू में आईपीओ का नाम हर्षा इंजीनियर्स चुनें.
- इसके बाद पैन कार्ड नंबर डालना होगा.
- इस तरह आप अपने शेयरों का अलॉटमेंट चेक कर सकते हैं.
क्या करती है कंपनी
हर्षा इंजीनियर्स इंटरनेशनल लिमिटेड एविएशन और एयरोस्पेस, रेलवे, ऑटोमोटिव, रिन्यूएबल एनर्जी, एग्रीकल्चर और अन्य इंडस्ट्री के लिए कई तरह के इंजीनियरिंग प्रोडक्ट्स बनाती है. ये कंस्ट्रक्शन माइनिंग के सेक्टर में भी इंजीनियरिंग प्रोडक्ट्स मुहैया कराती है.
ये भी पढ़ें
SBI Services: फीचर फोन से फंड ट्रांसफर करने वालों को एसबीआई की सौगात! नहीं देना होगा SMS चार्ज