Billionaires in India: भारत के बड़े-बड़े बिजनेसमैन ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से शिक्षा ली है. हार्वर्ड दुनिया के सबसे पुराने और सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक है. यहां से कई बड़ी-बड़ी हस्तियों ने डिग्री हासिल की है. अरबपतियों से लेकर फेमस कलाकारों तक, यह विश्वविद्यालय हजारों प्रतिभाशाली दिमागों का घर रहा है. यहां उन भारतीयों की सूची दी गई है, जिन्होंने इस सूची में जगह बनाई है और गर्व से खुद को हार्वर्ड का पूर्व छात्र कहते हैं. आज हम उनके नेटवर्थ और सफलता के बारे में जानेंगे.
राहुल बजाज
पद्म भूषण पुरस्कार विजेता और बजाज समूह के फॉर्मर चेयरमैन राहुल बजाज हार्वर्ड के पूर्व छात्र थे. इस अरबपति ने 1965 में बजाज की कमान संभाली और अपने पांच दशकों के कार्यकाल में रहे. नई दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज से ग्रेजुएशन करने के बाद वह हार्वर्ड बिजनेस स्कूल में एमबीए करने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका चले गए, जो दुनिया का टॉप बिजनेस स्कूल है. डेक्कन हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, बजाज ने ग्रुप के ऑटो के टर्नओवर को 7.5 करोड़ रुपये से 12,000 करोड़ रुपये तक पहुंचाया, जिसमें कंपनी का स्कूटर बजाज चेतक ने मुख्य भुमिका निभाई. फोर्ब्स के अनुसार, 2022 में उनकी मृत्यु के समय, राहुल बजाज की कुल संपत्ति 8.2 बिलियन डॉलर थी.
रतन टाटा
रतन टाटा को कौन नहीं जानता, ये बिजनेस की दुनिया में एक फेमस हस्ती हैं. टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन ने आर्किटेक्चर में डिग्री के साथ कॉर्नेल यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की. बिजनेस टुडे के अनुसार टाटा समूह का बाजार मूल्य 26.4 बिलियन डॉलर है और यह बाजार में बड़ी कंपनी है. रतन टाटा को पद्म विभूषण और पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है. उन्होंने अपनी आय का करीब 60-65 फीसदी दान दिया है.
आनंद महिंद्रा की कुल संपत्ति
आनंद महिंद्रा एक फेमस कारोबारी और महिंद्रा समूह के अध्यक्ष हैं. फोर्ब्स के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 2.3 अरब डॉलर है. वह 1981 में मस्को में शामिल हुए और अब तक कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर रहे हैं. उन्होंने हार्वर्ड विश्वविद्यालय से फिल्म निर्माण और वास्तुकला की पढ़ाई की और हार्वर्ड से एमबीए की डिग्री हासिल की.
कुछ राजनेताओं ने भी हार्वर्ड से ली डिग्री
पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने भी हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से डिग्री हासिल की है. इन्होंने मद्रास लॉ कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की. केंद्रीय मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी ने हार्वर्ड विश्वविद्यालय से पीएचडी पूरी की है. इसके अलावा, कपिल सिब्बल ने एसटी से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद एलएलएम की डिग्री हासिल करने के लिए हार्वर्ड लॉ स्कूल में दाखिला लिया था.
ये भी पढ़ें