Unmarried Pension Scheme: सरकार अब अविवाहितों को भी पेंशन देने की तैयारी में है. राज्‍य सरकार की ओर से कहा गया है कि एक महीने के अंदर इसपर फैसला ले लिया जाएगा. इस योजना के तहत उन लोगों को लाभ दिया जाएगा, जिनकी अभी तक शादी नहीं हुई है. 


इस तरह की पेंशन योजना लाने का प्‍लान हरियाणा सरकार की ओर से पहल शुरू की गई है. सरकार का प्‍लान 45 से 60 साल के अविवाहित लोगों को पेंशन देना हैं, जिसमें महिलाओं और पुरुषों दोनों को लाभ मिलेगा. पेंशन की रकम कितनी होगी और इसका लाभ कैसे मिलेगा आदि की जानकारी योजना की मंजूरी मिलने के बाद लिया जाएगा. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा इसपर जल्‍द फैसला लिया जाएगा. 


किन लोगों को मिलेगा इस पेंशन योजना का लाभ 


हरियाणा मुख्‍यमंत्री ने ‘जनसंवाद’ के दौरान 60 साल के एक अविवाहित व्यक्ति की पेंशन संबंधी शिकायत का जवाब देते हुए योजना को शुरू करने की जानकारी दी. इस पेंशन योजना के तहत अविवाहित लोगों को ही लाभ मिलेगा. साथ ही वह नागरिक हरियाणा का निवासी भी होना चाहिए. इसके अलावा उसकी आय सालाना 1.80 लाख से ज्‍यादा नहीं होनी चाहिए. 


कितने लोगों को मिलेगा लाभ 


कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस योजना के लागू होने से प्रदेश के 1.25 लाख लोगों को पेंशन का लाभ मिलेगा. हरियाणा सरकार अभी नागरिकों को बुढ़ापा, विधवा, दिव्‍यांग पेंशन देती है. 


ये पेंशन योजना लाने पर भी विचार कर रही सरकार 


हरियाणा सरकार बुढ़ापा पेंशन योजना के तहत तीन हजार रुपये पेंशन के तौर पर देती है. उम्‍मीद है कि ऐसे ही अविवाहित पेंशन योजना के तहत रकम दी जा सकती है. सरकार का प्‍लान इस पेंशन योजना के अलावा विधुर पेंशन योजना लाने का भी प्‍लान है. 


ये भी पढ़ें 


Delhi-Meerut Rapid Rail: दिल्‍ली मेरठ रूट पर इसी महीने दौड़ेगी रैपिड रेल, 160 km की होगी स्‍पीड, जानें डिटेल