HCL Tech CEO C Vijayakumar Salary: एचसीएल टेक के सीईओ सी. विजयकुमार भारतीय आईटी कंपनियों के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सीईओ बन गए हैं. वित्त वर्ष 2024 में उनके पैकेज में कंपनी ने सालाना आधार पर 190 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी की है. उनकी एनुअल इनकम 10.06 लाख डॉलर यानी 84.16 करोड़ रुपये के आसपास पहुंच गई है. सी. विजयकुमार के बाद इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर इंफोसिस के सीईओ सलिल पारेख का नाम आता है. उनके एनुअल पैकेज के बारे में बात करें तो उन्हें 66.25 करोड़ रुपये का पैकेज दिया जा रहा है.


HCL Tech की रिपोर्ट से हुआ सैलरी का खुलासा


एचसीएल टेक द्वारा 22 जुलाई को पेश की गई रिपोर्ट के मुताबिक, सी. विजयकुमार को बेसिक सैलरी के रूप में 19.6 लाख डॉलर यानी 16.39 करोड़ रुपये दिए गए हैं. इसके साथ ही कंपनी ने उन्हें 11.40 लाख डॉलर यानी 9.53 करोड़ रुपये का परफॉर्मेंस लिंक्ड बोनस दिया है. कंपनी ने उन्हें 2.36 लाख डॉलर यानी 1.97 करोड़ रुपये लॉग टर्म इंसेंटिव के रूप में मिला है. बाकी रकम उन्हें स्टॉक यूनिट्स, भत्ते आदि के रूप में मिली है. इस रिपोर्ट से यह भी पता चलता है विजयकुमार की सैलरी आम एचसीएल टेक के कर्मचारियों से 707.46 गुना तक है.


HCL Tech की कमाई आई जबरदस्त तेजी


एचसीएल टेक के सीईओ विजयकुमार ने शेयरहोल्डर्स को हाल ही लेटर लिखकर कंपनी के परफॉर्मेंस के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने ने बताया है कि पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का रेवेन्यू सालाना के आधार पर 5.4 फीसदी बढ़त के साथ 13.3 अरब डॉलर तक पहुंच गया है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी जानकारी दी कि एचसीएल का EBIT मार्जिन 18.2 फीसदी रहा है. कंपनी आने वाले दिनों में GenAI, cloud, डाटा और साइबर सिक्योरिटी जैसे चीजों में उम्मीद की किरण देख रही है. 


ये भी पढ़ें


Union Budget 2024: सैलरीड क्लास और पहली बार नौकरी करने वालों की चांदी, वित्त मंत्री ने बजट में दिए 5 बेनिफिट