देश की तीसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी एचसीएल टेक आने वाले दिनों में एक बड़ा सौदा करने जा रही है. कंपनी की यह प्रस्तावित डील Hewlett Packard Enterprise (HPE) के साथ होने वाली है. इस डील में एचसीएल टेक हजारों करोड़ रुपये में एचपीई से कुछ एसेट को खरीदेगी.


इतने हजार करोड़ में सौदा


एचसीएल टेक ने इस प्रस्तावित सौदे के बारे में गुरुवार को शेयर बाजार को जानकारी दी. रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार, यह सौदा कैश में होगा. इसे 225 मिलियन डॉलर यानी लगभग 1,870 करोड़ रुपये में पूरा किया जाएगा. इस सौदे के तहत एचसीएल टेक एचपीई के कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी ग्रुप के कुछ एसेट का अधिग्रहण करेगी.


कर्मचारी व कॉन्ट्रैक्टर भी शामिल


एचाीएल टेक ने बताया है कि इस सौदे के तहत उसे एचपीई के करीब 1,500 कर्मचारी और 700 कॉन्ट्रैक्टर भी मिलेंगे. कर्मचारी और कॉन्ट्रैक्टर के पास स्पेन, इटली, भारत, जापान, चीन, अमेरिका व एशिया प्रशांत क्षेत्र आदि में काम करने का अनुभव है. उनका अनुभव टेलीकॉम इंडस्ट्री में इंजीनियरिंग सर्विस से जुड़ा हुआ है.


सौदे में लगेगा इतना समय


इस प्रस्तावित सौदे में शेयरों की खरीद शामिल नहीं है, लेकिन इसमें बौद्धिक संपदाओं का सौदा शामिल है. एचसीएल टेक का कहना है कि उसे इस सौदे को पूरा करने के लिए विभिन्न नियामकीय मंजूरियों और औपचारिकताओं की जरूरत होगी. इन सब में 6 से 9 महीने का समय लग सकता है. मतलब इस सौदे को कंपनी अगले 6 से 9 महीने में पूरा कर सकती है.


इस बिजनेस में मिलेगा लाभ


इस सौदे से एचसीएल टेक के टेलीकम्युनिकेशन बिजनेस को बढ़ावा मिलेगा. पहले से ही कंपनी का टेलीकम्युनिकेशन बिजनेस उसकी कमाई में अहम योगदान दे रहा है. 31 मार्च को समाप्त हुई चौथी तिमाही में एचसीएल टेक के कुल राजस्व में टेलीकम्युनिकेशन, मीडिया, पब्लिशिंग एंड एंटरटेनमेंट बिजनेस ने 11.5 फीसदी का योगदान दिया था. एचसीएल टेक अभी भारत में टीसीएस और इंफोसिस के बाद तीसरी सबसे बड़ी आईटी सेवा प्रदाता है.


ये भी पढ़ें: 3 दिन में 30 पर्सेंट! इस रेलवे स्टॉक पर रोज लग रहा सर्किट