IT Sector Share Crash: भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को बड़ी गिरावट आई है और इसकी वजह है देश की आईटी सेक्टर. एचसीएल टेक के नेतृत्व में आईटी सेक्टर के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. एचसीएल टेक में 7 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. तो निफ्टी आईटी में 1000 अंक यानि 3.33 फीसदी की गिरावट देखी गई. दरअसल वैश्विक आर्थिक हालात के मद्देनजर आईटी सेक्टर में ये गिरावट आई है.
घट सकती है कमाई
एचसीएल टेक के मैनेजमेंट ने अपने कमाई के गाइडेंस को घटा दिया है. न्यूयार्क में एनालिस्ट कॉल में कंपनी ने कहा कि दूसरी तिमाही में उसके ग्रोथ रेट अनुमान के लोअर एंड 13.5 से 14.5 फीसदी के रेंज में रह सकता है. कंपनी का कहना है ये संकट लंबे अवधि तक रह सकता है.
वैश्विक संकट का असर आईटी कंपनियों पर
देश के आईटी कंपनियों से अमेरिका, यूरोप से बड़े आर्डर मिलते हैं. लेकिन वहां के आर्थिक हालात अच्छे नहीं है. अगले साल अमेरिका में मंदी आने की बात कही जा रही है. ऐसे में जाहिर है कि इसका असर भारतीय आईटी कंपनियों पर भी पड़ सकता है.
आईटी स्टॉक्स में बड़ी गिरावट
एचसीएल टेक के मैनेजमेंट कॉल के बाद पूरे आईटी स्टॉक्स में गिरावट देखी गई. एचसीएल टेक 7 फीसदी गिरकर 1020 रुपये पर आ गया. बीते 6 महीने में एचसीएल टेक के शेयरों में ये सबसे बड़ी गिरावट है साथ ही 2022 में शेयर 21 फीसदी नीचे आ चुका है. तो टेक महिंद्रा 4.59 फीसदी, L&T Technology 3.53 फीसदी, LTIMindtree 3.43 फीसदी, इंफोसिस 3.35 फीसदी, विप्रो 2.80 फीसदी, टीसीएस 2.06 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. मिडकैप आईटी स्टॉक्स में भी बड़ी गिरावट है. मिडकैप आईटी स्टॉक्स में बिरलासॉफ्ट 4.51 फीसदी, Mphasis 4.12 फीसदी, पर्सिसटेंट 3.68 फीसदी, मास्टेक 3.39 फीसदी की गिरावट आई है.
ये भी पढ़ें