नई दिल्ली: आईटी कंपनी एचसीएल टेक्नालॉजीज ने बताया कि शिव नाडर कंपनी के चेयरमैन पद की भूमिका से हट गए हैं. शिव नाडर की बेटी रोशनी नाडर मल्होत्रा तत्काल प्रभाव से उनकी जगह लेंगी. बता दें कि रोशनी नाडर देश की सबसे अमीर महिला हैं. साथ ही कंपनी ने बताया कि जून 2020 तिमाही में उसका समेकित शुद्ध लाभ 31.7 फीसदी बढ़कर 2925 करोड़ रुपये रहा.


कंपनी की आय 8.6 फीसदी बढ़कर 17,841 करोड़ रुपये रही
एचसीएल टेक्नालॉजीज ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी ने अप्रैल-जून 2019 की तिमाही में 2,220 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था. समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की आय 8.6 फीसदी बढ़कर 17,841 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले साल समान तिमाही में 16,425 करोड़ रुपये थी. हालांकि, मार्च 2020 तिमाही के मुकाबले आय में करीब चार फीसदी की कमी हुई है.


एचसीएल टेक्नालॉजीज के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सी विजयकुमार ने कहा कि इस तिमाही में प्रतिकूल परिस्थितियों का हमारी आय पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा, हालांकि परिचालन मॉडल के लचीलेपन के चलते मार्जिन और कैश फ्लो को बनाए रखने में मदद मिली. सी विजयकुमार ने कहा कि कंपनी के पास पर्याप्त सौदे हैं, और इस अवधि में उसे 11 बेहद महत्वपूर्ण सौदे मिले.


शिव नाडर ने खुद जताई थी कंपनी के चेयरमैन पद से हटने की इच्छा-एमडी बने रहेंगे
कंपनी ने बताया कि निदेशक मंडल ने शिव नाडर के स्थान पर उनकी बेटी और कंपनी की गैर-कार्यकारी निदेशक रोशनी नाडर मल्होत्रा को बोर्ड़ और कंपनी का अध्यक्ष नियुक्त करने का फैसला किया है. उनकी नियुक्ति शुक्रवार से प्रभावी है. कंपनी ने बताया कि शिव नाडर ने पद से हटने की इच्छा व्यक्त की थी और वह मुख्य रणनीति अधिकारी के पदनाम के साथ कंपनी के एमडी बने रहेंगे.


ये भी पढ़ें


Stock Market: सेंसेक्स 168 अंक उछलकर 36,650 के पास, निफ्टी 10,700 के पार