HCL Tech CFO Resignation: भारत की टॉप आईटी कंपनियों में से एक एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयरों में आज हलचल है. जब से कंपनी के सीईओ प्रतीक अग्रवाल के इस्तीफा देने की खबरें आईं  हैं, तब से शेयरों में उतार-चढ़ाव है. हालांकि एचसीएल टेक ने सोमवार रात को ही नए सीएफओ के तौर पर शिव वालिया के नाम का ऐलान भी कर दिया है जो आगामी 6 सितंबर से कंपनी के सीएफओ का जिम्मा संभाल लेंगे. एचसीएल की रविवार की मीटिंग में ऑडिट कमिटी और remuneration कमिटी ने संयुक्त रूप से शिव वालिया के नाम की सिफारिश को मंजूरी दे दी.


एचसीएल टेक के नए CFO शिव वालिया के बारे में जानें


एचसीएल टेक में तीन दशकों से भी ज्यादा समय से काम कर रहे शिव वालिया अब सीएफओ का पदभार संभालेंगे. कंपनी के बोर्ड ने इसी रविवार को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग में फैसला किया. फिलहाल शिव वालिया एचसीएल टेक के कॉरपोरेट वाइस प्रेसिडेंट हैं और फाइनेंशियल प्लानिंग-एनालिसिस और बिजनेस फाइनेंस के ग्लोबल हेड हैं. ये एचसीएल के साथ 1993 से जुड़े हुए हैं और 30 साल से भी ज्यादा वक्त कंपनी में बिताने के बाद अब टॉप मैनेजमेंट पदों में से एक पर आ रहे हैं.


एचसीएल टेक के शेयरों का प्रदर्शन ऐसा रहा


आज एचसीएल टेक का शेयर 1680 रुपये पर खुला और डे ट्रेडिंग के दौरान 1686.50 रुपये तक ऊपर गया जबकि 1669.20 रुपये का निचला लेवल इसने दिखाया. सुबह कारोबार खुलने के बाद इसी खबर के चलते शेयरों में गिरावट आई और इस समय शेयर 1677.85 रुपये प्रति शेयर पर है और लगभग सपाट है. कंपनी के शेयर का ऑलटाइम हाई लेवल 1697.35 रुपये का है और इस साल एचसीएल टेक ने 42.34 फीसदी का रिटर्न दिया है. पिछले 12 महीनों में 14.49 फीसदी रिटर्न दिया है.


शिव वालिया का एचसीएल में दशकों लंबा अनुभव


शिव वालिया भारत सहित एचसीएल टेक के कई मार्केट जैसे सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया और यूनाइटेड किंगडम (UK) में भी अपने अनुभव का फायदा दे चुके हैं.  एचसीएल टेक की सेमीकंडक्टर सर्विसेज की मांग ग्लोबल लेवल पर बढ़ गई है और आने वाले 3-4 साल में कंपनी सेमीकंडक्टर सेक्टर में सर्विस बढ़ाने के इरादे से काम कर रही है. एचसीएल ग्रुप की एचसीएल टेक उन गिनीचुनी कंपनियों में शामिल है जिन्होंने इलेक्ट्रॉनिक चिप प्लांट लगाने के लिए स्कीम फॉर कंपाउंड सेमीकंडक्टर्स के तहत आवेदन किया है. कंपनी आने वाले दिनों में क्लाउड सर्विसेज, डाटा, GenAI और साइबर सिक्योरिटी जैसे एरिया में ग्रोथ की उम्मीद कर रही है. शिव वालिया अच्छी तरह जानते हैं कि आईटी सेक्टर के लिए मौजूदा चुनौतियों के दौरान कंपनी को तरक्की की राह पर बनाए रखना चुनौतिपूर्ण हो सकता है. एचसीएल टेक्नोलॉजीज का मार्केट कैप इस समय 4.54 लाख करोड़ रुपये है और टॉप भारतीय आईटी कंपनियों में तीसरे स्थान पर है. (स्त्रोत- Forbes July 2024 Report)


HCL Tech के CEO & MD सी विजयकुमार ने क्या कहा?


एचसीएल टेक के सीईओ और एमडी सी विजयकुमार ने कहा कि "शिव वालिया पिछले कई सालों से हमारी सफलता का अभिन्न अंग रहे हैं और उन्हें एचसीएल टेक के कस्टमर्स और कारोबार का काफी गहरा ज्ञान है." इसके साथ ही सी विजयकुमार ने ये भी कहा कि "मैं प्रतीक अग्रवाल को भी एचसीएल टेक में उनके 12  साल के लंबे योगदान के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं." प्रतीक अग्रवाल के CFO पद छोड़ने की खबरें 18 अगस्त को आईं. प्रतीक अग्रवाल साल 2018 से एचसीएल टेक के सीएफओ के तौर पर कार्यरत हैं और अगले महीने 6 सितंबर 2024 को वो अपना पद छोड़ेंगे. 


HCL Tech के CEO सी विजयकुमार हैं देश के सबसे रईस सीईओ 


बता दें कि वित्त वर्ष 2024 में एचसीएल टेक के सीईओ सी विजयकुमार भारतीय आईटी कंपनियों के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सीईओ बने हैं. 190 फीसदी से ज्यादा की सालाना बढ़ोतरी करते हुए कंपनी ने उनके पैकेज को 10.06 लाख डॉलर यानी करीब 84.16 करोड़ रुपये के आसपास किया है.


ये भी पढ़ें


Saraswati Saree Depot Listing: सरस्वती साड़ी डिपो की लिस्टिंग से निवेशक मालामाल, हर शेयर पर 40 रुपये की कमाई