HCL Tech Jobs News: भारतीय सॉफ्टवेयर सर्विस एक्सपोर्टर कंपनी HCL Technologies ने कल कहा कि अगले 5 सालों में ये 12,000 नई नौकरियां देने वाली है. ये जॉब्स अमेरिका यानी युनाइटेड स्टेटस में क्रिएट की जाएंगी और इनका मुख्य उद्देश्य कंपनी के कारोबार को बढ़ाना और सॉफ्टवेयर के बाजार में क्लाइंट सपोर्ट को बढ़ाना है. कॉलेज ग्रेजुएट्स के लिए अच्छी खबर ये है कि आने वाले 3 सालों में इनमें से 2000 नौकरियां कॉलेज ग्रेजुएट्स को देने का प्लान कंपनी ने बनाया है.
कंपनी का नए एलान के तहत यहां ज्यादा नौकरी देने पर फोकस
HCL ने एक बयान में कहा कि कंपनी अपनी यूएस रिक्रूटमेंट ड्राइव का फोकस सात राज्यों में रखेगी जिनमें नॉर्थ कैरोलिना, टैक्सस और कनेक्टीकट को शामिल किया जाएगा. हायरिंग के लिहाज से इसमें मुख्य तौर पर आईटी कंसल्टिंग, क्लाउड सर्विसेज, डेटा एनालिटिक्स और डिजिटल इंजीनियरिंग के फील्ड में नौकरियों के मौके जेनरेट किए जाएंगे.
एचसीएल ने हाल ही में यूएस में लॉन्च किया अपना प्रोग्राम
एचसीएल टेक ने हाल ही में अपना एचसीएल अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम लॉन्च किया है जिसके तहत अमेरिका में हाई-स्कूल ग्रेजुएट्स को हायर एजूकेशन के लिए फुल फंड दिए जाएंगे और उन्हें फुल टाइम जॉब्स के मौके मिलेंगे.
HCL Technologies के ग्लोबल विस्तार को जानें
HCL Tech के दुनियाभर में 1,87,000 से ज्यादा एंप्लाई हैं और ये लगातार ग्लोबल बाजारों में अपनी छाप छोड़ रही है. भारत से बाहर अपने कारोबारी विस्तार पर कंपनी लगातार ध्यान दे रही है. जहां तक अमेरिका की बात की जाए तो यहां इसकी उपस्थिति 32 साल पुरानी है और 22,000 लोग अमेरिका के 15 से ज्यादा ऑफिसेज और ग्लोबल डिलीवरी सेंटर के जरिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इसमें भारी संख्या में भारतीयों और भारतीय मूल के लोगों का हिस्सा है.
ये भी पढ़ें
AADHAAR अगर खो गया तो दोबारा डाउनलोड करने का मौका भी है, जानें स्टेप-बाई-स्टेप प्रोसेस