HDFC Bank: एचडीएफसी बैंक जल्द ही एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज का आईपीओ बाजार में ला सकता है. कंपनी के सीएफओ श्रीनिवासन वैद्यनाथन ने बताया कि एचडीएफसी की नॉन बैंकिंग कंपनी एचडीबी के आईपीओ की तैयारियां जल्द शुरू होने वाली हैं. इसे सितंबर, 2025 के आसपास लाया जा सकता है. वित्त वर्ष 2023-24 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में एचडीबी का लाभ 640 करोड़ रुपये रहा था. पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी को 500 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था.
2022 में एचडीएफसी बैंक के सीईओ ने किया था आईपीओ का जिक्र
जुलाई, 2022 में एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के सीईओ शशिधर जगदीशन (Sashidhar Jagdishan) ने बताया था कि एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) और एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज (HDB Financial Services) का आईपीओ मर्जर की प्रक्रिया पर निर्भर करता है. अब सीएफओ वैद्यनाथन ने कहा है कि आने वाले कुछ महीनों में आईपीओ की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. उन्होंने कहा कि हम समय से पहले इसकी तैयारी करके रख लेना चाहते हैं ताकि आईपीओ लाने के लिए हमारे पास पर्याप्त समय रहे. उन्होंने बताया कि बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास जल्द ही इस संबंध में दस्तावेज जमा कर दिए जाएंगे.
एचडीबी की लोन बुक 84 हजार करोड़ रुपये के पार
जानकरी के अनुसार, 31 दिसंबर 2023 तक एचडीबी में एचडीएफसी बैंक की हिस्सेदारी 94.7 फीसदी है. चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी का लाभ भी बढ़ा है. एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज की लोन बुक भी 84 हजार करोड़ रुपये को पार कर गई है. यह एक साल पहले की सामान तिमाही में 65100 करोड़ रुपये थी.
तीसरी तिमाही में मुनाफा 16,372 करोड़ रुपये रहा
निजी क्षेत्र के देश के सबसे बड़े एचडीएफसी बैंक को वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही 16,372 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा 12,259 करोड़ रुपये रहा था. अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान बैंक का डिपॉजिट 28.47 लाख करोड़ रुपये रहा है. करंट अकाउंट डिपॉजिट 5.79 लाख करोड़ रुपये और सेविंग अकाउंट डिपॉजिट 2.58 लाख करोड़ रुपये रहा है. एचडीएफसी बैंक और हाउसिंग फाइनेंस कंपनी एचडीएफसी के आपस में विलय के बाद ये दूसरी तिमाही के नतीजे आए हैं. अच्छे नतीजे की उम्मीद में हाल के दिनों में एचडीएफसी बैंक के स्टॉक 10 फीसदी तक उछले हैं.
ये भी पढ़ें
Global Ratings Agency: फिच ने बरकरार रखी भारत की रेटिंग, सबसे तेजी से बढ़ती इकोनॉमी बना रहेगा इंडिया