HDFC Alert: अकाउंट हो गया है सस्पेंड! इस तरह का मैसेज मिलने पर हो जाए सावधान, HDFC बैंक ने ग्राहकों के किया अलर्ट
HDFC Bank Alert: पिछले कुछ समय से HDFC बैंक के ग्राहकों बैंक के नाम पर पैन कार्ड और केवाईसी अपडेट कराने का फर्जी मैसेज भेजा जा रहा है. ऐसे में बैंक ने ग्राहकों को अलर्ट जारी किया है.
![HDFC Alert: अकाउंट हो गया है सस्पेंड! इस तरह का मैसेज मिलने पर हो जाए सावधान, HDFC बैंक ने ग्राहकों के किया अलर्ट HDFC Bank Alert on messages Account will be suspended update your pan know details of it HDFC Alert: अकाउंट हो गया है सस्पेंड! इस तरह का मैसेज मिलने पर हो जाए सावधान, HDFC बैंक ने ग्राहकों के किया अलर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/07/2ce92e89bfb26ee5c566586b2c5f08831678172591701279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
HDFC Bank Alert: बदलते वक्त के साथ ही देश में बैंकिंग के तरीकों (Banking System) में बहुत बड़े बदलाव आए है. आजकल लोग घर बैठे नेट बैंकिंग (Net Banking) और मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking) के जरिए अपने काम को आसानी से निपटा ले रहे हैं. मगर डिजिटल बैंकिंग के बढ़ते इस्तेमाल के साथ ही इससे जुड़े फ्रॉड के मामलों (Cyber Fraud) में भी तेजी से इजाफा हो रहा है. ऐसे में कई बैंक अपने ग्राहकों को समय-समय पर अलर्ट जारी करते रहते हैं. हाल ही में देश के बड़े प्राइवेट सेक्टर के बैंक एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए एक फ्रॉड अलर्ट (HDFC Bank Fraud Alert) जारी किया है.
पिछले कुछ समय से एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों को पैन कार्ड (PAN Card) अपडेट, केवाईसी आदि के नाम पर कई तरह के मैसेज भेजे जा रहे है. अब इन मैसेज पर बैंक ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बताया है कि यह सभी फेक मैसेज है. ग्राहकों को इस तरह के मैसेज पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है.
मैसेज के जरिए कस्टमर्स को बनाया जा रहा है फ्रॉड का शिकार
बैंक ने ग्राहकों को बताया है कि HDFC बैंक के नाम से मैसेज में कस्टमर्स को बताया जा रहा है कि अगर उन्होंने अपने बैंक अकाउंट (Bank Account) में जल्द से जल्द से पैन कार्ड (PAN Card) की जानकारी को अपडेट नहीं किया तो उनके बैंक खाते को सस्पेंड कर दिया जाएगा. इसके साथ ही ग्राहकों को केवाईसी अपडेट करने के लिए भी कहा जा रहा है. इसके साथ ही ग्राहकों को एक लिंक भी भेजा रहा है जिस पर क्लिक करके सभी जानकारी को अपडेट करने को कहा गया है. अगर आपको भी इस तरह का मैसेज मिल रहा है तो तुरंत सतर्क हो जाएं. HDFC बैंक ने बताया है कि अगर कोई इस लिंक पर क्लिक करता है तो उसके फोन को हैक कर लिया जाएगा और उसका बैंक खाता खाली हो जाएगा.
Now you know how to verify the authenticity of a bank SMS.
— HDFC Bank (@HDFC_Bank) March 2, 2023
If you have any queries, contact our official 24/7 customer care lines at 1800 202 6161 or 1860 267 6161.
Have a safe banking experience!#BankSafe #StaySafe #SecureBanking #SafeBanking #Authenticity #CustomerCare pic.twitter.com/rxp5xHRHpY
खुद को साइबर फ्रॉड से कैसे रखें सुरक्षित?
HDFC बैंक ने ग्राहकों को इस तरह के साइबर अपराध से सुरक्षित रहने के लिए कुछ टिप्स बताए हैं. इसमें सबसे पहला है कि अगर आपको इस तरह का कोई मैसेज मिलता है तो पहले यह चेक करें कि इस तरह के मैसेज पर भेजे गए लिंक का Domain Link क्या है. अगर इसका सोर्स आपको सही नहीं लगता है तो आप ऐसे लिंक पर क्लिक करने से बचे. अगर आपने यहां क्लिक कर दिया है तो भूलकर भी अपनी पर्सनल डिटेल्स शेयर न करें.
इस टिप्स के जरिए साइबर अपराध से बचें-
1. इसके अलावा आप भेजे गए लिंक के URL को अच्छी तरह से चेक करें.
2. अपने नेट बैंकिंग के यूजर आईडी और पासवर्ड को केवल आधिकारिक पेज पर भी भरें.
3. जिस पेज पर भी आप अपने नेट बैंकिंग की जानकारी दर्ज कर रहे हैं उसमें https:// होना चाहिए. इसमें s का मतलब हो है सुरक्षित. अगर यह https:// से नहीं शुरू होता है तो जानकारी दर्ज करने से पहले सतर्क हो जाए.
4. अपने पर्सनल जानकारी को कॉल या मैसेज पर बताने से पहले यह चेक कर लें कि यह कॉल और मैसेज आपकी Request पर की जा रही है. टोल फ्री नंबर पर कॉल करने से पहले नंबर को आधिकारिक वेबसाइट पर क्रॉस चेक करें.
5. अपने कंप्यूटर पर anti-virus Software को हमेशा अपडेट करते रहे.
6. अपने क्रेडिट, डेबिट कार्ड और बैंक खाते के स्टेटमेंट को हमेशा चेक करते रहे.
7. ध्यान रखें कि बैंक आपको ईमेल या मैसेज के जरिए पैन आधार की जानकारी अपडेट करने की सलाह नहीं देता है.
8. अगर आपको किसी कॉल या मैसेज पर शक है तो फटाफट बैंक में कॉल करके उसे क्रॉस वेरीफाई करें.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)