HDFC Bank Alert: देश की सबसे बड़ी निजी बैंक एचडीएफसी बैंक ( HDFC Bank) ने अपने बैंक कस्टमर्स को फर्जी एसएमएस से आगाह किया है. एचडीएफसी बैंक नेट बैंकिंग करने के दौरान पेज खुलते ही एक स्क्रीन के जरिए अपने बैंक कस्टमर्स से फर्जी एसएमएस पहचानने के तौर तरीकों से अवगत करा रहा है. पेज पर लिखा है दो तरीके हैं जिससे कस्टमर्स सही एसएमएस की पहचान कर सकते हैं.
जानिए कैसे होती है फेक SMS की रचना?
एचडीएफसी बैंक ( HDFC Bank)ने अपने कस्टमर्स को बताया है कि कैसे फेक एसएमएस ( fake SMS) की रचना की जाती है. बैंक ने अपने कस्टमर्स को एक स्क्रीन के जरिए दिखाया है कि बैंक के नाम पर आने वाला फर्जी एसएमएस किस प्रकार दिखता है और जो बैंक द्वारा रियल एसएमएस भेजा जाता है वो किस प्रकार दिखता है. एचडीएफसी बैंक के मुताबिक फर्जी एसएमएस किसी मोबाइल नंबर से भेजा जाता है. जबकि HDFC Bank जब भी अपने कस्टमर को आधिकारिक एसएमएस भेजता है तो उसपर आधिकारिक नंबर 186161 या फिर HDFCBK/HDFCBN लिखा होता है. एचडीएफसी बैंक ने कहा कि एसएमएस में लिंक हमेशा ऑफिशियल डोमेन hdfcbk.io से ही आएगा. इससे अलावा किसी और डोमेन पर क्लिक नहीं करने की नसीहत दी गई है.
कैसे बचें फर्जी ट्रांजैक्शन से
एचडीएफसी बैंक ने बैंकिंग सेक्टर के रेग्युलेटर आरबीआई ( RBI) का वो लिंक भी शेयर किया है जिसमें आरबीआई ने बताया है कि कैसे फर्जी ट्रांजैक्शन को अंजाम दिया जाता है और कैसे ऐसे फर्जी ट्रांजैक्शन से बचा जा सकता है. इस लिंक में हर प्रकार के फ्रॉड के बारे में विस्तार से बताया गया है कि साथ ये भी बताया गया है कि कैसे इससे बचा जा सकता है.
ये भी पढ़ें
7th Pay Commission: DA Hike से पहले केंद्र सरकार का केंद्रीय कर्मचारियों को सौगात, जानें डिटेल्स
Bharti Airtel Share Crash: जानिए किस डर से भारती एयरटेल के शेयर में आई जोरदार गिरावट