HDFC बैंक से जुड़ी बड़ी खबर! इस बैंक में खरीदेगा हिस्सेदारी, सोमवार को शेयरों पर दिख सकता है असर
HDFC बैंक के लिए यह कदम स्मॉल फाइनेंस बैंकिंग सेक्टर में अपनी पहुंच बढ़ाने का एक अहम मौका है. इससे HDFC बैंक को नए ग्राहकों तक पहुंचने और अपने प्रोडक्ट्स को विस्तार देने का बढ़िया अवसर मिलेगा.
HDFC बैंक और उसकी समूह कंपनियों से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, HDFC और उसके समूह के बैंकों को AU स्मॉल फाइनेंस बैंक में 9.5% हिस्सेदारी खरीदने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मंजूरी मिल गई है. यह मंजूरी 3 जनवरी 2025 को RBI द्वारा दी गई है. आपको बता दें, HDFC बैंक के पास इस हिस्सेदारी को खरीदने के लिए एक साल का समय है. अगर एक साल के अंदर ये डील पूरी नहीं होती है, तो मंजूरी अपने आप रद्द हो जाएगी.
क्या है पूरा मामला
RBI ने HDFC बैंक और उसकी सहायक कंपनियों, जैसे- HDFC म्यूचुअल फंड, HDFC लाइफ इंश्योरेंस, HDFC पेंशन मैनेजमेंट, HDFC ERGO जनरल इंश्योरेंस और HDFC सिक्योरिटीज को यह हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दी है. यह हिस्सेदारी AU स्मॉल फाइनेंस बैंक के कुल पेड-अप शेयर कैपिटल या वोटिंग अधिकारों का 9.5 फीसदी तक हो सकती है.
कानूनों का पालन जरूरी
यह डील पूरी तरह से नियामकीय शर्तों और प्रावधानों के अधीन होगी. इस डील में बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट, विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) 1999 और भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के नियमों का पालन जरूरी है. RBI के दिशानिर्देशों और अन्य कानूनी आवश्यकताओं का भी पालन करना जरूरी है.
HDFC बैंक के लिए बड़ी उपलब्धि
HDFC बैंक के लिए यह कदम स्मॉल फाइनेंस बैंकिंग सेक्टर में अपनी पहुंच बढ़ाने का एक अहम मौका है. इससे HDFC बैंक को नए ग्राहकों तक पहुंचने और अपने प्रोडक्ट्स को विस्तार देने का बढ़िया अवसर मिलेगा.
इसके अलावा इस डील से AU स्मॉल फाइनेंस बैंक को भी फायदा होगा. दरअसल, HDFC बैंक और उसकी सहायक कंपनियां पहले से ही वित्तीय क्षेत्र में मजबूत पकड़ रखती हैं. इस डील से AU SFB को न केवल वित्तीय स्थिरता मिलेगी, बल्कि उनके बिजनेस मॉडल को भी मजबूती मिलेगी. HDFC बैंक और AU स्मॉल फाइनेंस बैंक के बीच यह डील भारतीय बैंकिंग क्षेत्र में बड़ा बदलाव ला सकती है. अगर यह डील नियामकीय शर्तों और समयसीमा के भीतर पूरी हो जाती है, तो दोनों बैंकों को इससे लॉन्ग टर्म लाभ मिलेगा.
शेयरों पर दिख सकता है असर
इस डील का असर HDFC बैंक के शेयरों पर दिख सकता है. बीते शुक्रवार को HDFC बैंक के शेयर 2.53 फीसदी की गिरावट के साथ 1,748.40 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. इस न्यूज के उम्मीद है कि सोमवार को HDFC बैंक के शेयरों में हलचल देखी जा सकती है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें: निर्मला सीतारमण नहीं ये थीं देश की पहली महिला वित्त मंत्री, बजट पेश करने के दौरान कहा था- 'माफ करिएगा'