Fixed Deposit Rates: रिजर्व बैंक ने दिसंबर में लगातार पांचवीं बार अपनी रेपो रेट (RBI Repo Rate Hike) में इजाफा किया है. आरबीआई ने अपनी बैठक में (RBI Meeting) में 35 बेसिस प्वाइंट्स रेपो रेट में बढ़ोतरी की है. इस बढ़ोतरी के बाद से आरबीआई का रेपो रेट 6.25 फीसदी तक पहुंच गया है. केंद्रीय बैंक के द्वारा रेपो रेट में लगातार इजाफे के कारण अब सरकारी और प्राइवेट बैंक भी अपनी ब्याज दरों में इजाफा कर रहे हैं.


हाल ही देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर के बैंक यानी स्टेट बैंक (State Bank of India) नें अपनी एफडी की ब्याज दरों में इजाफा किया है. इसके बाद अब दो और बैंकों ने अपने रेपो रेट में इजाफा करने का फैसला किया है. यह बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank FD Rate Hike) और देश का सबसे बड़ा स्मॉल फाइनेंस बैंक यानी एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Bank FD Rates Hike) . आइए जानते हैं दोनों बैंक की नई दरों के बारे में-


HDFC बैंक ने 2 करोड़ से कम की एफडी पर बढ़ाया ब्याज दर-


एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने अपने 2 करोड़ से कम की एफडी पर ब्याज दर बढ़ाने का फैसला किया है. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक नई दरें 14 दिसंबर 2022 से लागू हो चुकी है.बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर सामान्य नागरिकों को 3.00 फीसदी से लेकर 7.00 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है. आइए जानते हैं अलग-अलग अवधि के ब्याज दर के बारे में-



  • 7 से 29 दिन की एफडी-3.00 फीसदी

  • 30 से 45 दिन की एफडी-3.50 फीसदी

  • 46 दिन से लेकर 6 महीने तक की एफडी-4.50 फीसदी

  • 6 महीने से 9 महीने तक की एफडी-5.75 फीसदी

  • 9 महीने से 1 साल तक की एफडी-6.00 फीसदी

  • 1 साल से 15 महीने तक की एफडी-6.50 फीसदी

  • 15 महीने से 10 साल तक की एफडी-7.00 फीसदी


एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 2 करोड़ से कम की एफडी पर बढ़ाया ब्याज दर-


एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Bank) ने भी अपनी 2 करोड़ से कम की एफडी पर ब्याज दर बढ़ाने का फैसला किया है. बैंक द्वारा बढ़ाई गई नई दरें 12 दिसंबर 2022 से लागू हो चुकी है. बैंक अपने सामान्य नागरिकों को 7 दिन से लेकर 1 महीना 15 दिन की एफडी पर 3.75 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं बैंक 1 महीने 16 दिन से लेकर 3 महीने की एफडी पर 4.25 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है. 3 महीने से 6 महीने तक की एफडी पर बैंक 5.00 फीसदी, 6 महीने से 12 महीने तक की एफडी पर 6.10 फीसदी, 12 से 15 महीने तक की एफडी 7.35 फीसदी, 15 महीने से 18 महीने तक की एफडी पर 7.20 फीसदी, 18 महीने से 24 महीने तक की एफडी पर 7.20 फीसदी ब्याज दर बैंक ऑफर कर रहा है.


वहीं एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक 24 महीने से 36 महीने तक की एफडी पर 7.75 फीसदी ब्याज दर, 36 महीने से 45 महीने तक की एफडी पर 7.75 फीसदी, 45 से 60 दिन की एफडी पर 7.20 फीसदी और 60 से 120 महीने तक की एफडी पर 7.20 फीसदी ब्याज दर बैंक ऑफर कर रहा है.


ये भी पढ़ें-


Gold Price Today: सोने और चांदी के दाम में आई बड़ी गिरावट, यहां जानें आज के लेटेस्ट प्राइस