RBI Vostro Account For Trade In Rupees : भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने देश के दो बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) व कैनरा बैंक (Canara Bank) को विशेष वोस्त्रो अकाउंट खोलकर रूस (Special Vostro Account For In Russia) के साथ रुपये में कारोबार (Trade In Rupees) करने के लिए मंजूरी दे दी है. साथ ही भारत को इस फैसले से काफी फायदा होने वाला है.


ये है Vostro Account 


बता दें कि वोस्त्रो खाते (Vostro Account) ऐसे खाते हैं, जो एक बैंक में दूसरे, जो अक्सर विदेशी, बैंक की ओर से लेनदेन के लिए खोला जाता है. यह बैंकिंग लेनदेन का एक अहम हिस्सा है. RBI ने यह कदम भारत और रूस के बीच होने वाले व्यापार का डिजिटल सेटलमेंट (Digital Rupee) रुपये में हो, इसके लिए यह फैसला किया है. इस फैसले से अब सीमा पार के लेनदेन भारतीय मुद्रा रुपये में हो सकेगा.


9 वोस्त्रो खाते खोले गए 


RBI से भारतीय रुपये में विदेशी व्यापार की सुविधा देने के लिए अनुमति के बाद 2 भारतीय बैंकों के साथ कुल 9 बैंकों में विशेष वोस्त्रो खाते खोले गए हैं. रूस के सबसे बड़े बैंक Sberbank और VTB आरबीआई की ओर से जुलाई 2022 में रुपये में विदेशी व्यापार के लिए दिशा-निर्देशों की घोषणा की गई थी. एक और रूसी बैंक गैजप्रोम (Russian Bank Gazprom) जिसकी भारत में कोई शाखा नहीं है, उसने कोलकाता स्थित यूको बैंक (UCO Bank) में वोस्त्रो खाता खोला था.


इन बैंकों में खुले है खाते 


वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल (Commerce Secretary Sunil Barthwal) ने कारोबार के आंकड़े जारी करते हुए जानकारी दी थी कि अब तक देश में 9 वोस्त्रो खाते खोले जा चुके हैं. जिनमें 1 यूको बैंक में, एक Sber बैंक में, एक VTB बैंक जबकि 6 इंडसइंड बैंक के साथ खोले गए हैं. यह 6 रूस के अलग-अलग बैंक हैं. 


यह भी पढ़ेंः Reliance Infratel: मुकेश अंबानी ₹ 3,720 करोड़ में खरीदने जा रहे है अपने छोटे भाई अनिल की कंपनी, लॉ ट्रिब्यूनल से मिली मंजूरी