(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
HDFC Bank: एचडीएफसी बैंक ने फिर बदल दिए क्रेडिट कार्ड के नियम, रिवॉर्ड प्वॉइंट में होगा नुकसान
HDFC Credit Card: प्राइवेट सेक्टर के एचडीएफसी बैंक ने 1 अगस्त से क्रेडिट कार्ड से जुड़े कई नियम बदल दिए थे. अब यूटिलिटी ट्रांजेक्शन और एजुकेशन पेमेंट के रूल में फिर से बदलाव किया गया है.
HDFC Credit Card: एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के क्रेडिट कार्ड काफी लोकप्रिय हैं. हालांकि, बैंक अब अपने क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड प्रोग्राम में कई बदलाव करने जा रहा है. नए नियम 1 सितंबर से लागू होने वाले हैं. इसके चलते आपको यूटिलिटी ट्रांजेक्शन पर हर महीने सिर्फ 2000 रिवॉर्ड प्वॉइंट ही मिलेंगे. इसके अलावा एजुकेशन पेमेंट पर रिवॉर्ड प्वॉइंट नहीं दिए जाएंगे. इससे पहले कई बैंकों ने पर्सनल कार्ड का कॉमर्शियल और बिजनेस ट्रांजेक्शन में इस्तेमाल रोकने के लिए नियमों में बदलाव किया है.
1 अगस्त से भी बदले गए थे क्रेडिट कार्ड के कई नियम
एचडीएफसी बैंक ने क्रेडिट कार्ड पर 1 अगस्त से कई नए नियम बदले थे. इसमें 50 हजार रुपये से ज्यादा का यूटिलिटी ट्रांजेक्शन करने पर 1 फीसदी फीस ली जा रही है. इसके अलावा बिजनेस कार्ड पर यह सीमा 75 हजार रुपये प्रति ट्रांजेक्शन कर दी गई है. हालांकि, इंश्योरेंस बिल को यूटिलिटी ट्रांजेक्शन नहीं माना गया है. अब एक महीने में मिलने वाले अधिकतम प्वॉइंट की सीमा भी तय कर दी गई है. साथ ही मोबाइल और केबिल बिल पर भी एक महीने में 2000 रिवॉर्ड प्वॉइंट की कैप लगा दी गई है.
बिजनेस ट्रांजेक्शन में हो रहा पर्सनल क्रेडिट कार्ड का यूज
बैंक ने जानकारी दी है कि कई मामलों में लोगों ने पर्सनल क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बिजनेस से जुड़े ट्रांजेक्शन करने में किया है. साथ ही दूसरे लोगों के बिल भरकर भी रिवॉर्ड प्वॉइंट कमाए जा रहे हैं. इससे उन्हें खर्च के आधार पर मिलने वाले ऑफर का लाभ भी मिल जाता है. अब रिवॉर्ड प्वॉइंट पर लिमिट लगने के बाद क्रेडिट कार्ड का गलत इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा.
क्रेड जैसे थर्ड पार्टी एप से पेमेंट पर नहीं मिलेगा लाभ
इसके साथ ही एचडीएफसी बैंक ने क्रेड (CRED), पेटीएम (PayTM), चेक (Cheq) और मोबीक्विक (MobiKwik) जैसे थर्ड पार्टी एप के जरिए एजुकेशन पेमेंट (Education Payments) करने पर कोई रिवॉर्ड प्वॉइंट नहीं दिया जाएगा. हालांकि, स्कूल या कॉलेज की वेबसाइट या पीओएस मशीन से सीधा फीस पेमेंट करने पर रिवॉर्ड प्वॉइंट दिए जाएंगे. फीस पेमेंट पर 1 अगस्त से लागू हुए नियम के तहत थर्ड पार्टी एप से हुए ट्रांजेक्शन पर 1 फीसदी फीस वसूली जा रही है.
इन पेमेंट पर रिवॉर्ड प्वॉइंट का हुआ नुकसान
- बिजली-पानी जैसे यूटिलिटी बिल भरने पर एक महीने में 2000 से ज्यादा रिवॉर्ड प्वॉइंट नहीं मिलेंगे.
- फोन और केबल टीवी रीचार्ज करने पर भी 2000 से ज्यादा रिवॉर्ड प्वॉइंट नहीं मिलेंगे.
- स्कूल और कॉलेज की फीस क्रेड जैसे थर्ड पार्टी एप से पेमेंट करने पर रिवॉर्ड प्वॉइंट नहीं मिलेंगे.
- बिजब्लैक मेटल कार्ड और बिज पावर जैसे बिजनेस कार्ड से स्कूल और कॉलेज की फीस भरने पर रिवॉर्ड प्वॉइंट नहीं मिलेंगे.
- एचडीएफसी बैंक ने स्विगी और टाटान्यू जैसे को ब्रांडेड कार्ड और इंफीनिया जैसे प्रीमियम कार्ड पर भी नए नियम लागू किए हैं.
रिडेम्पशन लिमिट में भी किया गया बदलाव
इसके अलावा 1 अक्टूबर से इंफीनिया कार्ड पर एक तिमाही में तनिष्क वाउचर पर 50 हजार रिवॉर्ड प्वॉइंट ही खर्च किए जा सकेंगे.
ये भी पढ़ें