HDFC Bank Dividend: प्राइवेट सेक्टर के HDFC Bank के शेयर धारकों के लिए अच्छी खबर है. अगर आपके पास भी HDFC बैंक के शेयर्स हैं तो आपके खाते में जल्द ही पैसा आने वाला है. जी हां... बैंक ने अपने निवेशकों को डिविडेंड देने का ऐलान किया है. HDFC Bank ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए अपने शेयरधारकों को प्रति शेयर 15.50 रुपये का लाभांश देने की शनिवार की घोषणा की है.


बैंक ने जारी किया बयान
HDFC Bank ने एक बयान में बताया है कि उसके निदेशक मंडल ने 31 मार्च, 2022 को समाप्त हुए वित्त वर्ष के शुद्ध लाभ में से एक रुपये के शेयर पर 15.50 रुपये का लाभांश देने की सिफारिश की है. यह निर्णय आगामी वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है.


13 मई को होगा फैसला
आपको बता दें इक्विटी शेयरों पर लाभांश प्राप्त करने के हकदार सदस्यों की पात्रता निर्धारित करने की तारीख 13 मई, 2022 रखी गई है.


23 फीसदी बढ़ा नेट प्रॉफिट
देश में निजी क्षेत्र के सबसे बड़े ऋणदाता एचडीएफसी बैंक ने मार्च तिमाही के लिए एकल आधार पर शुद्ध लाभ में 23 फीसदी की उछाल के साथ 10,055.20 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की है. इस महीने की शुरुआत में एचडीएफसी बैंक में उसकी मूल कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड के विलय की घोषणा की गई थी.


क्या है मर्जर का रेश्यो
आपको बता दें हाल ही में HDFC-HDFC Bank का हाल ही में मर्जर हुआ है. इस मर्जर के तहत एचडीएफसी ने ट्रांसफॉरमेशनल मर्जर के जरिए  एचडीएफसी बैंक में 41 फीसदी हिस्सा लेने का फैसला लिया है. एचडीएफसी बैंक ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई सूचना में ये कहा.


यह भी पढ़ें:
Upcoming IPO: अगले हफ्ते ये 2 कंपनियां दे रही कमाई का मौका, सिर्फ 13900 रुपये का निवेश कर कमाएं मोटा फायदा!


RBI ने सेंट्रल बैंक पर लगाया लाखों का जुर्माना, जल्दी से चेक करें कहीं आपका भी तो नहीं है खाता