HDFC Bank में करा रखी है FD तो आज से मिलेगा ज्यादा ब्याज, जल्दी से करें चेक कितना मिलेगा फायदा?
HDFC Bank FD Rates: आपने भी HDFC Bank में फिक्सड डिपॉजिट करा रखा है या कराने का प्लान है तो जानें अब से आपको किस दर से ब्याज का फायदा मिलेगा. बैंक की नई दरें आज से यानी 18 मई से लागू हो गई हैं.
![HDFC Bank में करा रखी है FD तो आज से मिलेगा ज्यादा ब्याज, जल्दी से करें चेक कितना मिलेगा फायदा? HDFC Bank FD interest rates 2022 bank fd kya hai 18 may 2022 hdfc bank fd form HDFC Bank में करा रखी है FD तो आज से मिलेगा ज्यादा ब्याज, जल्दी से करें चेक कितना मिलेगा फायदा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/18/71a705cfff4284c16ff4ef66827acd29_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
HDFC Bank FD Rates: ICICI के बाद प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक HDFC ने भी फिक्सड डिपॉजिट की ब्याज दरों में बदलाव कर दिया है. आपने भी HDFC Bank में फिक्सड डिपॉजिट करा रखा है या कराने का प्लान है तो जानें अब से आपको किस दर से ब्याज का फायदा मिलेगा. बैंक की नई दरें आज से यानी 18 मई से लागू हो गई हैं.
आपको मिलेगा ज्यादा ब्याज
HDFC Bank ने 2 करोड़ रुपये से कम के फिक्सड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बदलाव कर दिया है. अब से ग्राहकों को पहले की तुलना में ज्यादा ब्याज का फायदा मिलेगा. बैंक की अलग-अलग अवधि वाली ब्याज दरों में इजाफा किया है.
आम नागरिक को कितना मिलेगा ब्याज का फायदा-
- 7 दिन से 29 दिन - 2.50 फीसदी
- 30 दिन से 90 दिन - 3 फीसदी
- 91 दिन से 6 महीने - 3.50 फीसदी
- 6 महीने 1 दिन से 9 महीने - 4.40 फीसदी
- 9 महीने 1 दिन से 1 साल से कम - 4.50 फीसदी
- एक साल - 5.10 फीसदी
- 1 साल 1 दिन से 2 साल - 5.10 फीसदी
- 2 साल 1 दिन से 3 साल - 5.40 फीसदी
- 3 साल 1 दिन से 5 साल - 5.60 फीसदी
- 5 साल 1 दिन से 10 साल - 5.75 फीसदी
वरिष्ठ नागरिकों को कितना मिलेगा फायदा-
- 7 दिन से 29 दिन - 3 फीसदी
- 30 दिन से 90 दिन - 3.50 फीसदी
- 91 दिन से 6 महीने - 4.00 फीसदी
- 6 महीने 1 दिन से 9 महीने - 4.90 फीसदी
- 9 महीने 1 दिन से 1 साल से कम - 5.00 फीसदी
- एक साल - 5.60 फीसदी
- 1 साल 1 दिन से 2 साल - 5.60 फीसदी
- 2 साल 1 दिन से 3 साल - 5.90 फीसदी
- 3 साल 1 दिन से 5 साल - 6.10 फीसदी
- 5 साल 1 दिन से 10 साल - 6.50 फीसदी
आइए चेक करें ICICI Bank ग्राहकों को कितना फायदा दे रहा है-
बैंक ग्राहकों को 7 दिन से 29 दिन की एफडी पर 2.5 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा मिल रहा है. इसके अलावा 30 दिन से लेकर 90 दिन की एफडी पर पर 3 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. 91 दिन से लेकर 184 दिन की एफडी पर 3.50 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. 185 दिन से 289 दिन की एफडी पर 4.40 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. इसके अलावा 1 साल की एफडी पर 4.50 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.
यह भी पढ़ें:
Tomato Price Increased: नींबू के बाद अब टमाटर के दाम में भारी उछाल, यहां 100 रुपये प्रति किलो के पार हुए दाम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)