HDFC Bank Loan Costly: प्राइवेट सेक्टर के प्रमुख बैंक एचडीएफसी बैंक ने कल अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है और इसने अपना मार्जिन कॉस्ट ऑफ लैंडिंग रेट (एमसीएलआर) बढ़ा दिया है. एचडीएफसी बैंक ने सभी टेन्योर के लिए अपने एमसीएलआर में एकमुश्त 0.20 फीसदी का भारीभरकम इजाफा कर दिया है. मई के बाद यह तीसरा मौका है जब बैंक ने कर्ज पर ब्याज बढ़ाया है. मई से लेकर कुल मिलाकर एचडीएफसी की ब्याज दर 0.80 फीसदी बढ़ाई जा चुकी हैं जिसके बाद इसके लोन की ब्याज दरें काफी बढ़ चुकी हैं.
कितनी हो गई बैंक की MCLR
एचडीएफसी बैंक ने कहा कि एक साल की अवधि के लिये एमीसीएलआर अब 8.05 फीसदी होगी जो पहले 7.85 फीसदी थी. ज्यादातर कंज्यूमर लोन इसी से संबंधित हैं और बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के अनुसार, एक दिन की एमसीएलआर पर ब्याज अब 7.70 फीसदी होगा जो पहले 7.50 फीसदी था. वहीं तीन साल की एमसीएलआर पर ब्याज 8.25 फीसदी होगा.
क्या होगा बैंक के एमसीएलआर बढ़ाने के फैसले का असर
एचडीएफसी बैंक देश का प्रमुख प्राइवेट सेक्टर बैंक है और इसकी तरफ से उठाए गए कदम के बाद एचडीएफसी के होम लोन, कार लोन और पर्सलन लोन लेने वाले ग्राहकों की ईएमआई का बोझ अब और बढ़ जाएगा.
RBI के फैसले का असर
भारतीय रिजर्व बैंक ने बढ़ती महंगाई को काबू में लाने के लिये मई-जून में प्रमुख नीतिगत दर रेपो में दो चरणों में 0.90 फीसदी की बढ़ोतरी की. उसके बाद से बैंक कर्ज पर लगने वाले ब्याज को लगातार बढ़ा रहे हैं. आर्थिक जानकार इस बात की आशंका जता रहे हैं कि आने वाली मौद्रिक नीति समीक्षा में आरबीआई अपनी रेपो रेट में और इजाफा कर सकता है जिसका बड़ा असर बैंकों की ब्याज दरें बढ़ने के रूप में देखा जाएगा.
ये भी पढ़ें
Mother Dairy: मदर डेयरी ने खाने के तेल के दाम घटाए, जानें कितने घटे सोयाबीन और राइस ब्रान ऑयल के दाम