HDFC Bank - HDFC Merger Impact: एचडीएफसी बैंक में एचडीएफसी का विलय एक जुलाई 2023 से लागू हो जाएगा. एचडीएफसी समूह के चेयरमैन दीपक पारिख ने ये ऐलान किया है. एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी के टॉप मैनेजमेंट ने इस विलय को दोनों ही वित्तीय कंपनियों के हक में करार दिया है. जिसका फायदा दोनों ऑर्गनाइजेशन, शेयरधारकों, ग्राहकों और अर्थव्यवस्था को होगा. पर बड़ा सवाल उठता है कि इस विलय का एचडीएफसी के डिपॉजिटर्स, होम लोन ग्राहकों पर इस विलय का क्या असर होगा. 


विलय का एफडी ग्राहकों पर असर 


जिन कस्टमर्स का एफडीएफसी के साथ एफडी है. विलय के बाद एचडीएफसी बैंक इन ग्राहकों को विकल्प देगा कि वे अपना एफडी तोड़कर पैसा निकालना चाहते हैं या एफडी को रिन्यू करना चाहते हैं. एचडीएफसी 12 से 120 महीनों के एफडी पर 6.56 फीसदी से लेकर 7.21 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है. जबकि एचडीएफसी बैंक 7 दिनों से लेकर 10 वर्ष के एफडी पर 3 से लेकर 7.25 फीसदी ब्याज दे रहा है.  


मिलेगा बीमा का फायदा 


एचडीएफसी के एचडीएफसी बैंक में विलय के बाद कस्टमर्स को उनके डिपॉजिट पर बीमा का फायदा मिलेगा. डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन से डिपॉजिटर्स को 5 लाख रुपये तक के डिपॉजिट पर बीमा कवर का प्रावधान है. 


एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों को होम लोन प्रोडक्ट का फायदा 


एचडीएफसी होमलोन बिजनेस से जुड़ी है. विलय के बाद एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों को एचडीएफसी के होम लोन प्रोडक्ट का फायदा मिलेगा. वहीं एचडीएफसी के होम लोन ग्राहकों को लोन एचडीएफसी बैंक में शिफ्ट हो जाएगा. सभी एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों के होम लोन के ब्याज दरों में बदलाव देखने को मिल सकता है. होम लोन की ब्याज दरें  रेपो रेट आधारित रेट के हिसाब से तय करना जरुरी है. 


क्या मिलेगा शेयरधारकों को? 


एचडीएफसी के एचडीएफसी बैंक में विलय के लागू होने के बाद नियमों के मुताबिक एचडीएफसी के शेयरधारकों को हर एचडीएफसी के 25 शेयर्स के एवज में 42 शेयर्स एचडीएफसी बैंक के मिलेंगे. जिसका रिकॉर्ड डेट 29 सितंबर 2023 हो सकता है. 


ये भी पढ़ें 


Tomato Price Hike: टमाटर के बढ़ते दाम से सब परेशान, शतक लगाने के बाद इन शहरों में पहुंचा 100 रुपये के पार