HDFC Bank FD Rates: अगर आप भी बैंक में फिक्सड डिपॉजिट (Fixed deposits) कराने का प्लान बना रहे हैं तो प्राइवेट सेक्टर के HDFC Bank ने एफडी की ब्याज दरों (FDs interest rate) में इजाफा कर दिया है यानी अब आपको पहले की तुलना में फिक्सड डिपॉजिट पर ज्यादा ब्याज का फायदा मिलेगा. नई ब्याज दरें 1 दिसंबर 2021 से लागू हो गई हैं. 


चेक करें लेटेस्ट एफडी रेट्स
बैंक के ग्राहकों को अब जमाराशि पर 2.50 फीसदी से 5.50 फीसदी तक ब्याज का फायदा मिलेगा. वहीं, सीनियर सिटीजन्स को 3 फीसदी से लेकर 6.25 फीसदी तक ब्याज का फायदा मिलेगा. बैंक की ओर से ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक की बैंक एफडी की सुविधा दी जाती है. आइए चेक करें अब आपको किस रेट से ब्याज मिलेगा-



  • 7 दिन से 29 दिन तक की FD पर 2.50 फीसदी

  • 30 दिन से 90 दिन तक की FD पर 3 फीसदी

  • 91 दिन से 6 महीने तक के एफडी पर 3.5 फीसदी

  • 6 महीना एक दिन या उससे अधिक लेकिन एक साल से कम की एफडी पर 4.4 फीसदी

  • 1 साल की एफडी पर 4.9 फीसदी

  • 1 साल एक दिन या उससे अधिक और 2 साल तक के एफडी पर 5 फीसदी

  • 2 साल एक दिन या उससे अधिक और 3 साल के एफडी पर 5.15 फीसदी

  • 3 साल एक दिन या उससे अधिक और 5 साल के एफडी पर 5.35 फीसदी

  • 5 साल 1 दिन या उससे अधिक और 10 साल तक के एफडी पर 5.50 फीसदी


यह भी पढ़ें: 
Train Cancel List: यात्रीगण ध्यान दें! रेलवे ने 3 और 4 दिसंबर को इन 95 ट्रेनों को किया कैंसिल, टिकट कराने से पहले चेक कर लें पूरी लिस्ट


Gold Price Today: आज महंगा हो गया सोना-चांदी, खरीदारी से पहले चेक कर लें Gold Latest Price