FD Rates: एचडीफसी बैंक ने एक बार फिर बढ़ाया FD पर इंटरेस्ट; SBI, PNB की तुलना में कितना मिल रहा ब्याज, जानें
FD Rates Hike: देश के सबसे बड़े प्रकाइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी स्कीम पर ब्याज दर बढ़ाने का फैसला किया है. आइए जानते हैं नई दरों के बारे में.
HDFC Bank Hike FD Rates: देश के बड़े प्राइवेट सेक्टर के बैंक एचडीएफसी बैंक ने एक बार फिर अपने कस्टमर्स को बड़ा तोहफा देते हुए 2 करोड़ रुपये से कम के डिपॉजिट पर ब्याज दर बढ़ाने का फैसला किया है. यह दरें 7 दिन से लेकर 10 साल तक के टेन्योर के एफडी पर लागू हो चुका है.बैंक सामान्य ग्राहकों को इस अवधि में 3.00 फीसदी से लेकर 7.10 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं सीनियर सिटीजन को बैंक 3.50 फीसदी से लेकर 7.60 फीसदी तक ब्याज ऑफर कर रहा है. नई दरें मंगलवार 21 फरवरी, 2023 से लागू हो चुकी हैं. आइए जानते हैं बैंक के अलग-अलग अवधि पर कितना ब्याज दर ऑफर कर रहा है.
HDFC बैंक सामान्य ग्राहकों को ऑफर कर रहा इतना ब्याज (2 करोड़ से कम)-
- 7 से 14 दिन की एफडी-3.00 फीसदी
- 15 से 29 दिन की एफडी-3.00 फीसदी
- 30 से 45 दिन एफडी- 3.50 फीसदी
- 46 से 6 महीने तक की एफडी-4.50 फीसदी
- 6 महीने से 9 महीने तक की एफडी-5.75 फीसदी
- 9 महीने से 1 साल तक की एफडी-6.00 फीसदी
- 1 साल से 15 महीने तक की एफडी-6.60 फीसदी
- 15 महीने से 18 महीने तक की एफडी-7.10 फीसदी
- 18 महीने से 10 साल तक की एफडी-7.00 फीसदी
SBI सामान्य ग्राहकों को ऑफर कर रहा इतना ब्याज (2 करोड़ से कम)-
स्टेट बैंक ने 15 फरवरी 2023 को अपने 2 करोड़ रुपये से कम के डिपॉजिट पर ब्याज दर बढ़ाने का फैसला किया है. बैंक अपने 60 वर्ष से कम उम्र के लोगों को 3 फीसदी से लेकर 7.1 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं सीनियर सिटीजन को बैंक 50 बेसिस प्वाइंट ज्यादा ब्याज दर ऑफर कर रहा है. इस बढ़त के बाद बैंक सामान्य नागरिकों को इतना ब्याज ऑफर कर रहा है-
- 7 से 45 दिन की एफडी-3.00 फीसदी
- 46 से 179 दिन की एफडी-4.5 फीसदी
- 180 से 210 दिन की एफडी-5.25 फीसदी
- 211 दिन से 1 साल तक की एफडी-5.75 फीसदी
- 1 साल की एफडी-6.8 फीसदी
- 400 दिन की एफडी (अमृत कलश)- 7.10 फीसदी
- 2 से 3 साल तक की एफडी-7.00 फीसदी
- 3 से 5 साल तक की एफडी-6.5 फीसदी
- 5 से 10 साल तक की एफडी-6.5 फीसदी
पीएनबी सामान्य ग्राहकों को ऑफर कर रहा इतना ब्याज (2 करोड़ से कम)-
पंजाब नेशनल बैंक ने 20 फरवरी को अपने एफडी रेट्स में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. बैंक ने यह इजाफा 2 करोड़ से कम की डिपॉजिट स्कीम पर किया है. बैंक सामान्य नागरिकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर 3.50 फीसदी से लेकर 6.50 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 4.00 फीसदी से लेकर 7.30 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है. आइए जानते हैं कि बैंक सामान्य नागरिकों को 2 करोड़ से कम की एफडी पर कितना ब्याज दर ऑफर कर रहा है-
- 7 दिन से 45 दिन की एफडी-3.50 फीसदी
- 46 दिन से 179 दिन की एफडी-4.50 फीसदी
- 271 दिन से लेकर 1 साल तक की एफडी-5.50 फीसदी
- 1 साल से लेकर 665 दिन की एफडी-6.75 फीसदी
- 666 दिन की एफडी-7.25 फीसदी
- 667 दिन से लेकर 3 साल की एफडी-6.75 फीसदी
- 3 से 10 साल तक की एफडी-6.50 फीसदी
ये भी पढ़ें-
Layoff 2023: कब थमेगी छंटनी की मार, अब इस दिग्गज कंसल्टिंग कंपनी ने चलाई तलवार