HDFC Bank Hikes Interest Rates: देश के सबसे बड़ी निजी बैंक एचडीएफसी बैंक ने कर्ज महंगा कर दिया है. बैंक के इस फैसले के चलते लोगों की ईएमआई का बढ़ाना लाजिमी है. एचडीएफसी बैंक ने एमसीएलआर (Marginal Cost Of Lending Rates) में 15 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी कर दी है. नई दरों में बढ़ोतरी 7 जुलाई, 2023 से ही लागू हो गई है.
एचडीएफसी बैंक के एमसीएलआर के बढ़ोतरी पर नजर डालें तो ओवरनाइट एमसीएलआर को 15 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 8.25 फीसदी कर दिया गया है जो पहले 8.10 फीसदी था. एक महीने के एमसीएलआर को 10 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी के साथ 8.20 फीसदी से बढ़ाकर 8.30 फीसदी कर दिया गया है. तीन महीने के रेट को 10 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 8.60 फीसदी, छह महीने के रेट को 5 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 8.90 फीसदी कर दिया गया है. एक साल से ज्यादा अवधि के एमसीएलआर में कोई बदलाव नहीं किया गया है. एक साल की अवधि वाला एमसीएलआर फिलहाल 9.05 फीसदी है. इसी के साथ एचडीएफसी बैंक के ज्यादातर कंज्यूमर लोन जुड़ा हुआ है.
एचडीएफसी बैंक के एमसीएलआर में बढ़ोतरी के फैसले का असर होम लोन के ब्याज दरों पर नहीं पड़ेगा. केवल पुराने पर्सलन लोन और फ्लोटिंग ऑटो लोन जो एमसीएलआर आधारित है उसके ब्याज रेट पर असर पड़ेगा. बैंकों का होम लोन रेपो रेट से लिंक्ड होता है.
एचडीएफसी बैंक का एमसीएलआर बढ़ाने का फैसला हैरान करने वाला है. क्योंकि बीते दो मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक में आरबीआई ने पॉलिसी रेट्स में कोई बदलाव नहीं किया है. और जानकारों का मानना है कि अगस्त की पॉलिसी बैठक में भी आरबीआई पॉलिसी रेट्स को मौजूदा दरों पर बरकरार रख सकता है.
बहरहाल एचडीएफसी बैंक के लिए ये महीना बेहद खास है. हाउसिंग फाइनैंस कंपनी एचडीएफसी का एक जुलाई 2023 से एचडीएफसी बैंक में विलय हो चुका है. 13 जुलाई से स्टॉक एक्सचेंज पर एचडीएफसी के शेयर में ट्रेडिंग बंद हो जाएगी.
ये भी पढ़ें