HDFC Bank Hikes MCLR: महंगी हुई EMI, एचडीएफसी बैंक ने किया ब्याज दरें बढ़ाने का ऐलान
HDFC Bank Latest News: एचडीएफसी बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट यानी एमसीएलआर में 10 बेसिस प्वाइंट बढ़ाने का ऐलान किया है. एचडीएफसी बैंक की नई दरें 8 अगस्त, 2022 से लागू हो गई है
HDFC Bank Hikes MCLR: निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी एचडीएफसी बैंक ने कर्ज महंगा कर दिया है. एचडीएफसी बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट यानी एमसीएलआर (MCLR) में 10 बेसिस प्वाइंट बढ़ाने का ऐलान किया है. एचडीएफसी बैंक की नई दरें 8 अगस्त, 2022 से लागू हो गई है.दरअसल 5 अगस्त, 2022 को आरबीआई के लगातार तीसरी बार रेपो रेट बढ़ाने का ऐलान किया था जिसके बाद बैंकों द्वारा लगातार कर्ज महंगा होता जा रहा है. एचडीएफसी बैंक द्वारा MCLR बढ़ाने के बाद होम लोन, कार लोन, एजुकेशन लोन और पर्सनल लोन समेत कई तरह के लोन अब महंगे हो जायेंगे साथ ही बैंक के ग्राहकों को महंगी ईएमआई चुकानी पड़ेगी.
कितना बढ़ा एमसीएलआर
एचडीएफसी बैंक ने 8 अगस्त, 2022 से ओवरनाइट एसीएलआर को 7.80 फीसदी, एक महीने के एसीएलआर को 7.80 फीसदी, तीन महीने के एसीएलआर को 7.85 फीसदी कर दिया है. तो 6 महीने के एमसीएलआर रेट को 7.95 फीसदी कर दिया गया है. एक साल के लिए एसीएलआर 8.10 फईसदी अब होगी. इसी दर से कई प्रकार के रिटेल लोन जुड़े हुए हैं. वहीं दो साल के लिए एमसीएलआर 8.20 फीसदी और तीन साल के लिए 8.30 फईसदी होगा. इससे पहले 7 जुलाई, 2022 को एचडीएफसी बैंक ने 20 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की थी.
रेपो रेट बढ़ने का असर
बीते तीन महीने में आरबीआई ने तीन चरणों में रेपो रेट में 1.40 फईसदी बढ़ोतरी कर दी है जिसके बाद रेपो रेट 5.40 फीसदी हो गया है. जिसके बाद बैंकों के लिए आरबीआई से कर्ज लेना महंगा हो गया है तो अब बैंक उसका भार कस्टमर्स पर डाल रहे हैं.
क्या होता है MCLR
आरबीआई के नए गाइडलाइंस के मुताबिक अब कमर्शियल बैंक बेस रेट के बदले मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट यानी एमसीएलआर के आधार पर कर्ज देते हैं. एमसीएलआर को निर्धारित करने के लिए मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बहुत मायने रखता है. रेपो रेट में कोई भी बदलाव होने पर मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड में तब्दीली आती है. फ्लोटिंग रेट पर ग्राहकों ने जो लोन लिया हुआ है उसके रीसेट डेट जब आएगा तो नए एमसीएलआर के आधार पर ग्राहकों के लोन की ब्याज दरों तय की जाएगी जिसके बाद उनकी ईएमआई महंगी हो जाएगी.
ये भी पढ़ें
Upcoming IPO: जल्द मिलेंगे कई कमाई के मौके, ये 28 कंपनियां ला रही 45000 करोड़ के आईपीओ