HDFC Bank RD-FD Rates Hike: देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर के बैंक यानी एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने अपने रिकरिंग डिपॉजिट (Recurring Deposit Scheme) की ब्याज दरों में इजाफा करने का फैसला किया है. देश में बढ़ी मुद्रास्फीति दर कंट्रोल (Inflation Rate) करने के भारतीय रिजर्व बैंक लगातार रेपो रेट (RBI Repo Rate) में इजाफा कर रहा हैं. पिछले पांच महीने में केंद्रीय बैंक ने चार बार अपनी ब्याज दरों में इजाफा किया है. इसका सीधा असर बैंक के डिपॉजिट रेट्स पर पड़ रहा हैं. पिछले कुछ समय में कई सरकारी और प्राइवेट सेक्टर के बैंकों ने अपने डिपॉजिट रेट्स जैसे सेविंग अकाउंट का रेट ऑफ इंटरेस्ट, फिक्स्ड डिपॉजिट और रिकरिंग डिपॉजिट की ब्याज दरों में इजाफा किया है. एचडीएफसी बैंक ने भी अपने ग्राहकों को खुशखबरी देते हुए अपनी आरडी की ब्याज दरों (HDFC Bank RD Rates Hike) में इजाफा करने का फैसला किया है.
HDFC बैंक ने अपने RD की रेट ऑफ इंटरेस्ट में किया इजाफा
एचडीएफसी बैंक अपने रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम (HDFC Bank RD Rate) में 50 बेसिस प्वाइंट्स यानी 0.50% की बढ़ोतरी की हैं. यह नई दरें 11 अक्टूबर 2022 से लागू हो चुकी हैं. बैंक ने अपने 6 महीने से लेकर 36 महीने और 90 महीने से लेकर 120 महीने की आरडी की ब्याज दरों में इजाफा करने का फैसला किया है. इस बढ़ोतरी के बाद बैंक सामान्य नागरिकों को 4.25% से लेकर 6.10% तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं अगर सीनियर सिटीजन की अगर बात करें तो बैंक उन्हें 4.75% से लेकर 6.75% तक की ब्याज दर ऑफर कर रहा हैं.
HDFC बैंक के सामान्य नागरिकों के लिए आरडी रेट्स-
- 6 महीने की आरडी-4.25%
- 9 महीने की आरडी-5.00%
- 12 महीने की आरडी-5.70%
- 15 महीने की आरडी-5.70%
- 24 महीने की आरडी-5.70%
- 27 महीने की आरडी-5.80%
- 36 महीने की आरडी-5.80%
- 39 महीने की आरडी-6.10%
- 48 महीने की आरडी-6.10%
- 60 महीने की आरडी-6.10%
- 90 महीने की आरडी-6.00%
- 120 महीने की आरडी-6.00%
2 करोड़ से कम की FD पर भी बढ़ाई ब्याज दर-
आरडी स्कीम के अलावा बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में भी इजाफा करने का फैसला किया है. बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर 75 बेसिस प्वाइंट्स की बड़ी बढ़ोतरी की है. ऐसे में बैंक अपने सामान्य नागरिकों को 3.00% से लेकर 6.00% तक का ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं सीनियर सिटीजन को 3.50% से लेकर 6.75% तक ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है. यह नई दरें 11 अक्टूबर 2022 से लागू हो चुकी हैं. HDFC बैंक के अलावा कई और बैंकों ने भी अपनी एफडी रेट्स में इजाफा किया हैं. इसमें ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), एक्सिस बैंक (Axis Bank), धनलक्ष्मी बैंक (Dhanlaxmi Bank), यस बैंक (Yes Bank) जैसे कई बैंकों का नाम इस लिस्ट में शामिल है.
ये भी पढ़ें-
भारत का रिफाइंड पाम तेल का आयात 11 महीने में 2.7 गुना हुआ, इंडोनेशिया में कीमतें घटने का असर