HDFC Bank Recurring Deposits: प्राइवेट सेक्टर के HDFC Bank में खाता रखने वाले ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है. अगर आपने भी रेकरिंग डिपॉजिट (Recurring Deposits) खुलवा रखा है या फिर RD कराने का प्लान बना रहे हैं तो आपको ज्यादा फायदा मिलेगा. बैंक ने आरडी (Bank RD) की दरों में इजाफा कर दिया है. बता दें ये इजाफा 17 मई से हो गया है. आइए चेक करें अब आपको कितना ब्याज का फायदा मिलेगा. 


कितने समय की दरों में हुआ बदलाव?
बैंक ने कुछ समय अवधि की आरडी की दरों में इजाफा किया है. 27 महीने से लेकर 120 महीने तक की दरों में इजाफा किया गया है. इसके अलावा 6 महीने से लेकर 24 महीने तक की आरडी की दरों में बदलाव नहीं किया गया है. 


20 बेसिस प्वाइंट का हुआ इजाफा
बता दें 6 महीने से लेकर 120 महीने तक की आरडी में बैंक 3.50 फीसदी से लेकर 5.75 फीसदी तक ब्याज का फायदा दे रहा है. बैंक ने इसकी ब्याज दरों में 20 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है. 


कितना मिल रहा है ब्याज?
आपको बता दें बैंक 27 महीने से लेकर 36 महीने तक की आरडी पर 5.40 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है. 39 महीने से 60 महीने तक की आरडी पर बैंक 5.60 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है. वहीं, 90 महीने से 120 महीने की एफडी पर 5.75 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. 


आइए चेक करें लेटेस्ट रेट्स-





सीनियर सिटीजन्स को मिलेगा ज्यादा फायदा?
सीनियर सिटीजन्स की बात करें तो इन लोगों को ग्राहक 50 बेसिस प्वाइंट ज्यादा ब्याज का फायदा दे रहा है. 6 महीने से लेकर 24 महीने तक की आरडी पर वरिष्ठ नागरिकों को 4 फीसदी से लेकर 5.60 फीसदी तक ब्याज का फायदा मिल रहा है. 


इसके अलावा 27 महीने से लेकर 36 महीने तक की आरडी पर ग्राहकों को 5.90 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. 39 महीने से लेकर 60 महीने तक की आरडी पर ग्राहकों को 6.10 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. इसके अलावा 90 महीने से 120 महीने तक की आरडी पर 6.50 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. 


यह भी पढ़ें:
Indian Railways: बड़ी खबर! 1 जून से रेलवे करने जा रहा बड़ा बदलाव, आपने भी करा रखा है रिजर्वेशन तो जल्दी करें चेक


IDFC Bank ने ग्राहकों को दी बड़ी खुशखबरी, बैंक एफडी पर मिलेगा 1 फीसदी ज्यादा ब्याज