HDFC Rate Hike: HDFC ने 0.25 फीसदी बढ़ाई हाउसिंग लोन की ब्याज दरें, चेक करें लेटेस्ट इंटरेस्ट रेट्स
HDFC Rate Hike: एचडीएफसी द्वारा RPLR बढ़ाने के बाद इसके होम लोन अब महंगे हो गए हैं जिससे ग्राहकों को होम लोन पर महंगी ईएमआई चुकानी पड़ेगी.
HDFC Rate Hike: HDFC ने अपने ग्राहकों को झटका दिया है और हाउसिंग लोन के रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट (RPLR) में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है. नई ब्याज दरें 9 अगस्त यानी आज से लागू हो गई हैं. इसके बढ़ोतरी के बाद एचडीएफसी के होम लोन की ब्याज दर 7.70 फीसदी से बढ़कर 7.95 फीसदी पर आ गई है. बता दें कि कल ही एचडीएफसी बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट यानी एमसीएलआर 10 बेसिस प्वाइंट बढ़ाने का ऐलान किया है. एचडीएफसी बैंक की नई MCLR दरें बीते कल यानी 8 अगस्त, 2022 से लागू हो गई हैं.
कल एचडीएफसी बैंक ने MCLR भी बढ़ाया था
एचडीएफसी लिमिटेड द्वारा RPLR बढ़ाने के बाद होम लोन अब महंगे हो गए हैं जिससे ग्राहकों को होम लोन पर महंगी ईएमआई चुकानी पड़ेगी. बता दें कि एचडीएफसी बैंक ने कल जो एमसीएलआर में इजाफा किया है उसके बाद बैंक के सभी लोन की ईएमआई महंगी होने जा रही है. वहीं आरपीएलआर से खासतौर पर एचडीएफसी लिमिटेड के होम लोन के इंटरेस्ट रेट महंगे हो जाएंगे.
क्यों बढ़ाए बैंक ने रेट
रिजर्व बैंक के रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद अब बैंकों ने भी अपने कर्ज की ब्याज दरें बढ़ाने के संकेत दे ही दिए हैं. प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े लैंडर हाउसिंग डेवलपमेंट एंड फाइनेंस कॉरपोरेशन (HDFC) ने होम लोन महंगा कर इसकी शुरुआत कर दी है. गौरतलब है कि शुक्रवार 5 अगस्त को ही आरबीआई ने रेपो रेट में 0.50 फीसदी का इजाफा करके इसे 5.4 फीसदी पर ले आया है जो अगस्त 2019 के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है. एचडीएफसी ने होम लोन की ब्याज दरों में 9 दिन के भीतर दूसरी बार बढ़ोतरी कर दी है और मई से लेकर अब तक प्राइवेट सेक्टर का ये कर्जदाता 1.40 फीसदी की बढ़ोतरी कर चुका है.
ये भी पढ़ें
Petrol Diesel Rate: भोपाल, चंडीगढ़, रांची से लखनऊ, कोलकाता तक, हरेक शहर के पेट्रोल डीजल के रेट जानें