HDFC Credit Card: क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले देश के सबसे बड़े निजी बैंक एचडीएफसी बैंक ने रिवॉर्ड पॉलिसी में बदलाव किया है. अगर आप क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर तरह तरह के रिवार्ड लेते रहे हैं तो एक बार रिवार्ड प्वाइंट्स में हुए बदलाव को जरूर पढ़ लें. तमाम कार्डों पर रिवार्ड प्वाइंट्स सीमित कर दिए गए हैं. वहीं सरकारी भुगतान, रेंट भुगतान, एजुकेशन से जुड़े भुगतान पर अब सामान्य कार्डों पर रिवार्ड प्वाइंट्स नहीं मिलेंगे.


HDFC Bank के क्रेडिट कार्ड की फीस भी बदल जाएंगी
साथ ही बैंक ने अपने कुछ चुनिंदा क्रेडिट कार्डों के शुल्क ढांचे में बदलाव कर दिया है. बैंक ने अपने ग्राहकों को इसकी सूचना एक मैसेज देकर दे दी हैमफी स्ट्रक्चर और रिवार्ड प्वाइंट प्रोग्राम में नया बदलाव 1 जनवरी 2023 से लागू होगा. बैंक की वेबसाइट पर 6 बिंदुओं में रिवार्ड प्वाइंट्स में बदलावों को बताया गया है. बैंक के मुताबिक आपके एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड पर रिवार्ड प्वाइंट प्रोग्राम कुछ इस तरह होगा.


रिवार्ड प्वाइंट्स में प्रमुख बदलाव



  1. फ्लाइट और होटल बुकिंग पर एक कैलेंडर माह में इनफिनिया में 1,50,000 रिवार्ड प्वाइंट्स, डाइनर ब्लैक के लिए 75,000 और अन्य सभी कार्डों पर 50,000 से ज्यादा रिवार्ड प्वाइंट नहीं मिलेगा.

  2. तनिष्क वाउचर पर रिवार्ड प्वाइंड इनफिनिया कार्ड्स पर प्रति कैलेंटर मंथ 50,000 तक सीमित होगा.

  3. कैश बैक रिडंप्शन पर रिवार्ड प्वाइंट प्रति कैलेंडर माह 3,000 तक सीमित होगा

  4. चुनिंदा प्रोडक्ट्स और वाउचर्स पर रिवार्ड प्वाइंट्स का रिडंप्शन कुल वैल्यू के 70 प्रतिशत तक सीमित होगा.

  5. रेंट पेमेंट्स पर किसी तरह का रिवार्ड प्वाइंट नहीं होगा. सरकारी ट्रांजेक्शन पर कुछ कार्डों को छोड़कर शेष कार्डों से भुगतान पर रिवार्ड प्वाइंट नहीं मिलेगा. एजूकेशन से जुड़े लेन देन पर रिवार्ड को भी सीमित किया गया है.

  6. ग्रोसरी ट्रांजैक्शन पर रिवार्ड प्वाइंट भी प्रति कैलेंडर माह सीमित होगा.


साथ ही बैंक ने पेमेंट पर फी स्ट्रक्चर भी बदला है. इसकी सूचना भी ग्राहकों को मैसेज के माध्यम से और बैंक की वेबसाइट पर दी गई है.


रेंट पेमेंट्स पर बदलाव


एचडीएफसी ने अपनी वेबसाइट में कहा है कि थर्ड पार्टी मर्चेंट के माध्यम से किए गए रेंट पेमेंट्स पर कुल ट्रांजैक्शन अमाउंट का 1 प्रतिशत शुल्क लगेगा. यह शुल्क कैलेंडर माह में सेकेंड रेंटल ट्राजैक्शन से लगेगा.


इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन चार्ज


वेबसाइट में कहा गया है कि अगर आप स्टोर के भीतर या ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कहीं विदेश में करते हैं या भारत में स्थित किसी मर्चेंट को पेमेंट कर रहे हैं, जो कहीं विदेश में रजिस्टर्ड है तो 1 प्रतिशत डायनमिक और स्टैटिक कनवर्जन मार्कअप फी लगेगा.


ये भी पढ़ें


UPI: गूगल पे, पेटीएम, फोनपे पर यूपीआई यूज करते हैं तो जानें राहत की खबर, NPCI ने लिया बड़ा फैसला