HDFC Bank Q1 Result: HDFC Bank ने जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. बैंक ने शनिवार को इस बारे में जानकारी दी है. जून तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 20.91 फीसदी बढ़कर 9,579.11 करोड़ रुपये हो गया है.


कितना बढ़ा मुनाफा?
समीक्षाधीन अवधि में निजी क्षेत्र के इस सबसे बड़े ऋणदाता का शुद्ध मुनाफा एकल आधार पर एक साल पहले की अवधि के 7,729.64 करोड़ रुपये से बढ़कर 9,195.99 करोड़ रुपये हो गया. हालांकि, यह आंकड़ा मार्च तिमाही के 10,055.18 करोड़ रुपये के शुद्ध मुनाफे से कम है.


कितनी रही बैंक की आय?
आपको बता दें बैंक की कुल आय एकल आधार पर एक साल पहले की समान अवधि के 36,771 करोड़ रुपये की तुलना में 41,560 करोड़ रुपये रही है.


शेयर बाजार को दी जानकारी
बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि उसका कुल व्यय इस दौरान 21,634 करोड़ रुपये से बढ़कर 26,192 करोड़ रुपये हो गया. बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही के लिए कुल प्रावधान की जाने वाली राशि घटकर 3,187.73 करोड़ रुपये रह गयी, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 4,830.84 करोड़ रुपये थी.


कितना बढ़ा कंपनी का शेयर?
HDFC Bank के शेयर की बात करें तो शुक्रवार को कारोबार के बाद यह 12.95 रुपये की तेजी के साथ 1,364.00 के लेवल पर क्लोज हुआ था. वहीं, पिछले एक महीने में कंपनी के शेयर में 5.76 फीसदी बढ़त रही है. इसके अलावा पिछले 5 सालों में कंपनी के शेयर ने निवेशकों को 60.18 फीसदी का रिटर्न दिया है. 


यह भी पढ़ें:
ATF की कीमतों में हुई कटौती, हवाई सफर भी हो सकता है सस्ता, जानें कितने गिरे रेट्स?


Forex Reserves: विदेशी मुद्रा भंडार में आई गिरावट, गोल्ड रिजर्व भी फिसला, जानें कैसी रहा हफ्तेभर का हाल?