HDFC Bank Hikes Interest Rate: प्राइवेट सेक्टर के बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने अपनी ब्याज दरों में बदलाव करने का फैसला किया है. बैंक ने अलग-अलग अवधि की मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स (MCLR) में बदलाव करने का ऐलान किया है. नई दरें शनिवार 7 सितंबर 2024 से लागू हो (HDFC Bank MCLR) चुकी हैं. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, बैंक ने ब्याज दरों में 5 बेसिस प्वाइंट्स (BPS) की बढ़ोतरी का ऐलान किया है.  


सितंबर 2024 में एचडीएफसी बैंक की ब्याज दरें


एचडीएफसी बैंक ने तीन महीने की अवधि के लिए एमसीएलआर में 5 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी का ऐलान किया है. नई दरें 9.25 फीसदी से बढ़कर 9.30 फीसदी पर पहुंच गई हैं. वहीं बैंक ओवरनाइट के लिए 9.10 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है. छह महीने की अवधि के लोन के लिए बैंक 9.25 फीसदी के बजाय 9.30 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं एक साल की अवधि के लिए बैंक 9.45 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं दो साल की अवधि के लोन के लिए बैंक 9.45 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है.


ग्राहकों पर क्या पड़ेगा असर?


मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट में किसी तरह के बदलाव का सीधा असर होम लोन (Home Loan), कार लोन (Car Loan), एजुकेशन लोन (Education Loan)  की ईएमआई पर पड़ता है. इसमें बढ़ोतरी के कारण अब ग्राहकों को पहले से ज्यादा  ईएमआई (EMI Increase) चुकानी होगी. गौरतलब है कि ज्यादातर कर्जदारों को पिछले लंबे वक्त से अपनी ईएमआई पर ज्यादा दर से ब्याज देना पड़ा है. ऐसे में उनकी जेब पर बोझ बढ़ रहा है.


SBI का लोन भी हुआ महंगा


देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने पिछले महीने अपने करोड़ों ग्राहकों को झटका देते हुए मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट (MCLR) में इजाफे का ऐलान किया था. बैंक ने अलग-अलग अवधि के MCLR में 10 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की थी. नई दरें पिछले महीने 15 अगस्त 2024 से लागू हुई हैं. एसबीआई का ओवरनाइट एमसीएलआर 8.20 फीसदी, एक महीने का एमसीएलआर 8.45 फीसदी, तीन महीने का एमसीएलआर 8.50 फीसदी, छह महीने का MCLR  8.85 फीसदी और एक साल का एमसीएलआर 8.95 फीसदी पर पहुंच गया है. एसबीआई के अलावा पिछले महीने केनरा बैंक, यूको बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के कर्ज भी महंगे हुए हैं.


ये भी पढ़ें-


Bajaj Housing Finance IPO: 9 सितंबर को खुल रहा बजाज हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ, GMP दे रहा शानदार कमाई के संकेत