HDFC Bank Credit Card Rules: देश के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक के करोड़ों क्रेडिट कार्डधारकों के लिए बड़ी खबर है. बैंक अपने क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव करने जा रहा है. ये 1 अगस्त 2024 से लागू हो जाएंगे. अगर आप भी एचडीएफसी के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो हम आपको इसके नए चार्जेंज के बारे में बता रहे हैं.
इन नियमों में होने वाले हैं बदलाव
1. एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड होल्डर्स अगर अपने किराये का पेमेंट Cred, Cheq, MobiKwik, Freecharge जैसे थर्ड पार्टी ऐप के जरिए करते हैं तो ट्रांजैक्शन शुल्क के रूप में 1 फीसदी चार्ज देना होगा. यह चार्ज प्रति ट्रांजैक्शन अधिकतम 3,000 रुपये तक हो सकता है.
2. बैंक ने रेंट पेमेंट के अलावा फ्यूल ट्रांजैक्शन के शुल्क में भी बदलाव किया है. अब 15,000 रुपये से कम के फ्यूल ट्रांजैक्शन पर ग्राहकों को कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा. वहीं 15,000 से अधिक के शुल्क पर आपको ट्रांजैक्शन पर 1 फीसदी चार्ज देना होगा, लेकिन शुल्क की अधिकतम सीमा 3,000 रुपये तक हो सकती है.
3. वहीं बैंक ने यूटिलिटी ट्रांजैक्शन शुल्क में भी बदलाव किया है. 50,000 रुपये तक के यूटिलिटी बिल पर ग्राहकों को किसी तरह का सर्विस चार्ज नहीं देना होगा. वहीं 50,000 रुपये के अधिक के ट्रांजैक्शन पर आपको प्रति ट्रांजैक्शन 1 फीसदी का शुल्क देना होगा, जिसकी लिमिट 3000 रुपये तक की अधिकतम हो सकती है.
4. ग्राहकों को इंटरनेशनल करेंसी ट्रांजैक्शन पर 3.5 फीसदी मार्क आप चार्ज देना होगा.
5. बैंक स्कूल और कॉलेज की फीस के सीधे पेमेंट पर जीरो सर्विस चार्ज लेगा. वहीं Cred, Cheq, MobiKwik, Freecharge जैसे थर्ड पार्टी ऐप के इस्तेमाल पर ग्राहकों को प्रति ट्रांजैक्शन 1 फीसदी या अधिकतम 3,000 रुपये तक का शुल्क देना होगा. इसमें इंटरनेशनल स्कूल, कॉलेज के पेमेंट को शामिल नहीं किया गया है.
5. अगर आप क्रेडिट कार्ड के पेमेंट को सही समय पर देने से चूकते हैं तो आपको 100 रुपये से लेकर 1300 रुपये तक का शुल्क देना होगा. पेनल्टी राशि बकाया राशि पर निर्भर करेगी.
6. बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड की ईएमआई प्रोसेसिंग फीस में बदलाव किया है. अगर आप किसी वेबसाइट से शॉपिंग करने के बाद एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के जरिए ईएमआई प्रोसेस करते हैं तो आपको इसके लिए 299 रुपये का शुल्क बतौर प्रोसेसिंग चार्ज देना होगा. इसके साथ ही ग्राहकों को इन चार्ज के अलावा जीएसटी भी देना होगा.
1 अगस्त से लागू होंगे नए नियम
एचडीएफसी बैंक ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी दी है कि क्रेडिट कार्ड के नियमों में होने वाले सभी बदलावों को 1 अगस्त 2024 से लागू किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
Mobile Tariff Hike: मोबाइल कंपनियों के टैरिफ बढ़ाने से आपकी जेब पर पड़ेगा 47 हजार करोड़ रुपये का असर