(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
HDFC Bank Q2 Result: बैंक ने पेश किए शानदार नतीजे, 18 फीसदी बढ़ा नेट प्रॉफिट, जानें कैसा दिया निवेशकों को रिटर्न
HDFC Bank Q2 Result: प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज बैंक HDFC Bank ने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी का नेट प्रॉफिट 18 फीसदी बढ़ा है.
HDFC Bank Q2 Result: प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज बैंक HDFC Bank ने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. एचडीएफसी बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ सितंबर, 2021 में समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 18 फीसदी बढ़कर 9,096 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. देश के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 7,703 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था.
कितनी रही एकीकृत आय
बैंक ने शनिवार को बयान में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल एकीकृत आय बढ़कर 41,436.36 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 38,438.47 करोड़ रुपये थी.
कितनी है कंपनी की प्रोविजनिंग
आपको बता दें चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी की करीब 1451 करोड़ रुपये की प्रोविजनिंग है. इसके अलावा खर्च की बात की जाए तो यह 17,756 करोड़ रुपये है.
2.90 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर
आपको बता दें 14 अक्टूबर को कंपनी का शेयर 2.90 फीसदी यानी 47.60 रुपये की बढ़त के साथ बंद हुआ. इस दौरान कंपनी के एक शेयर का प्राइस 1,687 रुपये था. वहीं, स्टॉक की 52 हफ्ते की हाई की बात करें तो यह 1,690 रुपये है.
किस अवधि में कितना दिया रिटर्न?
आपको बता दें इस कंपनी के शेयर ने निवेशकों को एक हफ्ते में 5.47 फीसदी की रिटर्न दिया है. इसके अलावा एक महीने में निवेशकों को 9.73 फीसदी का और एक साल की अवधि वाले निवेशकों को 43 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है.
कितना रहा बैंक का एनपीए
अगर तिमाही दर तिमाही आधार के हिसाब से एसेट क्वॉलिटी देखें तो इसमें अच्छा सुधार देखने को मिला है. 2021 सितंबर की तिमाही में कंपनी का एनपीए 1.35 फीसदी घट गया वहीं, जून 2021 तिमाही की बात करें तो इस समय पर एनपीए 1.47 फीसदी थी. इसके अलावा इसी अवधि में पिछले साल बैंक का एनपीए 1.37 फीसदी था.
यह भी पढ़ें:
IPO: अडानी देगें निवेशकों को बंपर कमाई का मौका, जल्द बाजार में आएंगे इन 2 कंपनी के आईपीओ
Multibagger Stock Tips: एक साल में 1 लाख रुपये बन गए 42 लाख रुपये, इस स्टॉक ने किया ये कमाल