HDFC Bank Restrictions: प्राइवेट सेक्टर के HDFC Bank में खाता रखने वालों के लिए अच्छी खबर है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एचडीएफसी बैंक पर लगाए गए सारे प्रतिबंध को हटा दिया है. बैंक ने शनिवार को इस बारे में जानकारी दी है. बैंक ने बताया कि करीब 1 साल पहले बैंक की व्यापार सृजन गतिविधियों पर आरबीआई ने प्रतिबंध लगा दिए थे.
शेयर मार्केट को दी जानकारी
आपको बता दें बैंक ने शनिवार को स्टॉक एक्सचेंज को इस बारे में जानकारी दी है. इसके अलावा बैंक ने कहा कि अब वह नए बिजनेस प्लान को आसानी से पूरा कर सकता है. इससे पहले आंशिक रूप से पिछले साल अगस्त में रोक हटाई गई थी.
2020 में लगाए गए थे प्रतिबंध
HDFC Bank ने बयान जारी कर बताया कि आरबीआई ने बिजनेस जेनरेटिंग एक्टिविटीज पर लगी हुई सभी रोक को हटा दिया है. बैंक ने डिजिटल 2.0 के तहत व्यापार सृजन गतिविधियों पर प्रतिबंध 11 मार्च, 2022 को हटा लिया है. केंद्रीय बैंक ने दिसंबर 2020 में बैंक के खिलाफ यह कदम उठाया था.
जानें क्यों लगी थी रोक?
आपको बता दें बैंक एक महीने में 2 लाख से ज्यादा क्रेडिट कार्ड जारी करता है. साल 2020 में पाई गई तकनीकी समस्याओं को देखते हुए आरबीआई ने बैंक को नए क्रेडिट कार्ड जारी करने पर रोक लगा दी थी. आरबीआई ने कहा था कि जब तक वह अपनी तकनीकी समस्याओं को दूर नहीं करता है तब तक वह नए क्रेडिट कार्ड जारी नहीं कर सकेगा.
ICICI Bank और SBI को मिला सीधा फायदा
इसके साथ ही बैंक पर कोई भी नई पहल शुरू न करने की रोक लगाई गई थी. आपको बता दें एचडीएफसी बैंक पर लगाए गए प्रतिबंध से बैंक के बिजनेस पर काफी असर देखने को मिला है. इसके अलावा इसका सीधा फायदा ICICI Bank और SBI को मिला है.
बैंक जारी करेगा कई नई योजनाएं
बैंक ने एक बयान जारी कर बताया कि बैंक ग्राहकों की डिजिटल जरूरतों को पूरा करने के लिए लघु, मध्यम और दीर्घकालिक योजनाओं को आने वाले दिनों में कई नई पहल को शुरू करने जा रहा है. बैंक ने कहा कि हमें खुशी है कि एक बार हम फिर से ग्राहकों को अच्छी सेवाएं दे सकेंगे.
यह भी पढ़ें:
Ruchi Soya FPO: बाबा रामदेव की कंपनी 24 मार्च को ला रही FPO, 4300 करोड़ रुपये जुटाने का है प्लान
India's Export: चालू वित्त वर्ष में तेजी से बढ़ेगा देश का निर्यात, 410 अरब डॉलर पहुंचने की उम्मीद