HDFC Bank: एचडीएफसी बैंक के कस्टमर्स को ज्यादा फायदा, बैंक ने इस तारीख से बढ़ा दिया डिपॉजिट पर ब्याज
HDFC Bank FD Rate: देश का सबसे बड़ा निजी बैंक एचडीएफसी बैंक अपने कस्टमर्स के लिए अच्छी खबर दे रहा है. बैंक में एफडी कराने पर अब आपको ज्यादा ब्याज मिलेगा और ये कब से लागू है- वो भी जान लीजिए.
HDFC Bank Fixed Deposit: देश के सबसे बड़े निजी बैंक एचडीएफसी बैंक ने ग्राहकों को खुश करने वाला बड़ा फैसला लिया है. एचडीएफसी बैंक ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है. बैंक ने ये फायदा आम कस्टमर्स-डिपॉजिटर्स को दिया है क्योंकि 3 करोड़ रुपये से कम वाली एफडी पर ब्याज दरें बढ़ाई गई हैं. अब एचडीएफसी बैंक में एफडी कराने पर बैंक के जनरल और सीनियर सिटीजन्स को 0.20 फीसदी या 20 बेसिस पॉइंट ज्यादा ब्याज मिलेगा. बैंक ने 24 जुलाई 2024 से ये नई ब्याज दरें लागू कर दी हैं यानी अब आप बढ़े हुए इंटरेस्ट पर एफडी करा सकते हैं.
सामान्य नागरिकों के लिए एफडी की नई दरें
- HDFC Bank की 7 दिन से 10 साल तक की एफडी पर 3 फीसदी से 7.40 फीसदी तक ब्याज मिल रहा है.
- सामान्य सिटीजन्स को 7-29 दिन के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर 3 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है.
- 30 दिन से लेकर 45 दिन के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर डिपॉजिटर्स को 3.50 फीसदी का ब्याज मिल रहा है.
- बैंक में 18 महीने से लेकर 21 महीने से कम टेन्योर वाली एफडी पर 7.25 फीसदी का ऊंचा ब्याज मिल रहा है.
- 46 दिन से लेकर छह महीने से कम वाली एफडी पर 4.50 फीसदी का ब्याज मिल रहा है.
- 6 महीने 1 दिन और 9 महीने से कम के बीच मैच्योर होने वाली एफडी के लिए बैंक 5.75 फीसदी ब्याज दर दे रहा है.
- 9 महीने एक दिन और एक साल से कम के बीच मैच्योर होने वाले डिपॉजिट पर 6 फीसदी ब्याज मिलता है.
- एक साल से 15 महीने से कम अवधि के बीच मैच्योर होने वाली FD पर 6.60 फीसदी ब्याज दर मिलती है.
- 15 महीने से 18 महीने से कम के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर 7.10 फीसदी इंटरेस्ट रेट मिलता है.
- बैंक 18 महीने से 21 महीने से कम अवधि की एफडी पर 7.25 फीसदी ब्याज देता है.
- 21 महीने और दो साल और ग्यारह महीने से कम के बीच मैच्योर होने वाली जमा पर 7 फीसदी ब्याज दर मिलती है.
देखें HDFC Bank की बढ़ी फिक्स्ड डिपॉजिट दरें
HDFC Bank की स्पेशल एडिशन एफडी जो दिलाती हैं ज्यादा ब्याज
एचडीएफसी बैंक ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इस बात को बताया है कि कौन से टेन्योर वाली एफडी पर कस्टमर ऊंचा ब्याज हासिल कर सकते हैं. एचडीएफसी बैंक के 2 साल 11 महीने (35 महीने) की एफडी पर और 4 साल 7 महीने (55 महीने) की एफडी पर ऊंचा ब्याज मिल सकता है. इसके अलावा सीनियर सिटीजन यानी बुजर्गों को एफडी पर ये बैंक 0.50 फीसदी एक्स्ट्रा इंटरेस्ट रेट दे रहा है.
HDFC बैंक का शेयर आज एक फीसदी से ज्यादा ऊपर
दोपहर 2 बजे एचडीएफसी बैंक का शेयर 19.10 रुपये या 1.19 फीसदी की बढ़त के साथ 1623.15 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है. आज सुबह एचडीएफसी बैंक का शेयर ओपनिंग के थोड़ी देर बाद ही टॉप गेनर्स में आ गया था. एचडीएफसी बैंक ने बुधवार से फिक्स्ड डिपॉजिट पर जो ब्याज बढ़ाया है, उसका असर आज शेयर पर दिख रहा है और गिरते बाजार में भी इस बैंकिंग स्टॉक के निवेशक मुनाफा कमा रहे हैं.
ये भी पढ़ें