HDFC Bank FD Rates: प्राइवेट सेक्टर के HDFC Bank में एफडी कराने वाले ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है. अगर आपने भी इस बैंक में फिक्सड डिपॉजिट करा रखा है या फिर आपका कराने का प्लान है तो बैंक ने आज से ब्याज दरों में बड़ा बदलाव कर दिया है. तो आप FD कराने से पहले लेटेस्ट रेट्स जरूर चेक कर लें-


FD की ब्याज दरों में किया इजाफा
आपको बता दें बैंक ने 2 करोड़ से कम के फिक्सड डिपॉजिट की ब्याज दरों में इजाफा किया है यानी अब आपको पहले की तुलना में ज्यादा ब्याज का फायदा मिलेगा. बता दें नई दरें 20 अप्रैल से लागू हो गई हैं. 


कितना मिल रहा है ब्याज का फायदा?
बैंक की ओर से इस समय ग्राहकों को 2.50 फीसदी से लेकर 5.60 फीसदी तक ब्याज का फायदा मिल रहा है. बैंक ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी की सुविधा देते हैं. इसके अलावा सीनियर सिटीजन्स की बात करें तो इन ग्राहकों को बैंक 50 बेसिस प्वाइंट का ज्यादा फायदा दे रहा है. यानी इन ग्राहकों को 3 फीसदी से लेकर 6.35 फीसदी तक ब्याज का फायदा मिल रहा है. 


आइए चेक करें किस अवधि पर कितने ब्याज का फायदा मिल रहा है-





जानें कितना मिल रहा ब्याज-



  • 7 दिन से 29 दिन की एफडी पर - 2.50 फीसदी

  • 30 दिन से 90 दिन की एफडी पर - 3.00 फीसदी

  • 91 दिन से 6 महीने की एफडी पर - 3.50 फीसदी

  • 6 महीने 1 दिन से 1 साल - 4.40 फीसदी

  • 1 साल 1 द‍िन से 2 साल तक - 5.10 फीसदी

  • 2 साल 1 द‍िन से 3 साल तक - 5.20 फीसदी

  • 3 साल 1 द‍िन तक 5 साल - 5.45 फीसदी

  • 5 साल 1 द‍िन से 10 साल तक - 5.60 फीसदी 


यह भी पढ़ें:
Atal Pension Scheme: सरकार हर महीने आपके खाते में ट्रांसफर करेगी 5000 रुपये, जल्दी से जानिए क्या है स्कीम?


Gold Silver Rate Today: अच्छी खबर, सोने और चांदी आज हुए सस्ते- जानें कितने कम हुए कीमती मेटल्स के दाम