HDFC Bank ने सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों में किया बदलाव, जानिए अब बचत खाते पर कितना मिलेगा इंटरेस्ट
HDFC Bank New Interest Rates: एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों के लिए बदली हुई दरें 2 फरवरी 2022 से प्रभावी हो गई हैं और इनके बदलने की जानकारी बैंक ने अपनी वेबसाइट पर साझा की हैं.
![HDFC Bank ने सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों में किया बदलाव, जानिए अब बचत खाते पर कितना मिलेगा इंटरेस्ट HDFC Bank revises saving account interest rates with effective from 2nd February, know new rates HDFC Bank ने सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों में किया बदलाव, जानिए अब बचत खाते पर कितना मिलेगा इंटरेस्ट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2018/12/01210424/hdfc-bank2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
HDFC Bank new Interest rates on Saving Account: निजी क्षेत्र के दिग्गज बैंक एचडीएफसी बैंक ने अपने खाताधारकों को बड़ी खबर दी है. बैंक ने अपने बचत खातों पर मिलने वाले ब्याज की दरों में बदलाव कर दिया है. इसके बाद अब एचडीएफसी बैंक के कस्टमर्स को बदली हुई दरों पर ब्याज मिलेगा.
बैंक ने जानकारी दी है कि वो सेविंग अकाउंट्स में 50 लाख रुपये से कम की राशि पर 3 फीसदी की दर से ब्याज देगा. इसके अलावा 50 लाख रुपये से ज्यादा के अमाउंट पर खाताधारकों को 3.5 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. 50 लाख रुपये से 1000 करोड़ रुपये तक की राशि पर एचडीएफसी बैंक 3.5 फीसदी की दर से ब्याज देगा. इसके अलावा 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा रुपये सेविंग खाते में होने पर खाताधरक को 4.5 फीसदी की दर से ब्याज दिया जाएगा.
एचडीएफसी बैंक ने अपनी वेबसाइट पर हाल ही में इस बात की जानकारी अपडेट की है और 2 फरवरी 2022 से ये बदली हुई दरें लागू हो जाएंगी. इस तरह बैंक ने अपने सेविंग खातों पर दरें बदलने की जानकारी अपने ग्राहकों को दे दी है. हालांकि बैंक ने इंडीविजुअल तरीके से बैंक के ग्राहकों को इस बात की जानकारी एसएमएस के जरिए नहीं दी है.
एचडीएफसी बैंक देश का प्रमुख लैंडर है और इसके ग्राहकों को ये बैंक लगातार अपने बदलावों के बारे में वेबसाइट या अन्य माध्यमों से जानकारी मुहैया कराता रहता है. एचडीएफसी बैंक ने लंबे समय से अपने बचत खातों की दरों में बदलाव नहीं किया था. इस समय देश के ज्यादातर बैंक सेविंग खातों पर ज्यादा ब्याज नहीं दे रहे हैं और इसके चलते सेविंग खातों में पैसा रखने की बजाए अन्य माध्यमों में पैसा लगाना ज्यादा सही समझा जा रहा है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)