HDFC Bank Services on Whatsapp: डिजिटलाइजेशन (Digitalisation) के बढ़ते प्रभाव के साथ बैंकिंग सेक्टर (Banking Sector) में भी बड़े बदलाव हुए हैं. आजकल ज्यादातर बैंक अपने कस्टमर्स को डिजिटल सुविधाएं (Digital Facility) देने की कोशिश कर रहे हैं. बहुत से बैंकों ने ग्राहकों की सुविधा के लिए Whatsapp पर बैंकिंग फैसिलिटी को भी देना शुरू कर दिया है. हाल ही में एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने Whatsapp पर अपने बैंकिंग सुविधाओं को शुरू करने का फैसला किया है.


HDFC बैंक ने ट्वीट करके जानकारी दी-
हाल ही में HDFC बैंक ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इस मामले पर ट्वीट करके जानकारी शेयर की है. अपने ट्वीट में बैंक ने बताया है कि ग्राहकों को अब 90 से अधिक बैंकिंग सेवाएं केवल व्हाट्सएप (HDFC Bank Whatsapp Banking Facility)  के जरिए मिलेगी. अब आप घर बैठे केवल अपने स्मार्टफोन से कई बैंकिंग फैसिलिटी (Digital Facility) का फायदा उठा सकते हैं. इसके लिए आपको केवल Hi का मैसेज 7070022222 नंबर पर भेजना होगा. 






अपने मोबाइल पर HDFC बैंक का Whatsapp इस तरह करें एक्टिवेट-
1. सबसे पहले अपने मोबाइल में HDFC बैंक का व्हाट्सएप नंबर 7070022222 सेव करें.
2. इसके बाद इस नंबर पर Hi का मैसेज भेजें.
3. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर (Registered Mobile Number) पर एक ओटीपी (OTP) आएगा जिसे आपको Whatsapp पर दर्ज करना होगा. इसके साथ ही आपको कस्टमर आईडी भी यहां दर्ज करना होगा.
4. इसके बाद आपका नंबर Whatsapp Services के लिए रजिस्टर हो जाएगा.
5. इसके बाद आपको कई तरह के सर्विस के ऑप्शन दिखेगा. इसमें अकाउंट बैलेंस चेक (Balance Check), क्रेडिट कार्ड बैलेंस चेक (Credit Card Balance Check) आदि कई तरह के सर्विस शामिल हैं.
6. इसके बाद आप उस सर्विस के आगे लिखे नंबर को दर्ज करें.
7. इसके बाद आपको आपकी सर्विस Whatsapp पर मिल जाएगी. 


ये भी पढ़ें-


Janani Suraksha Yojana: प्रेग्नेंट महिलाओं को सरकार दे रही है आर्थिक मदद! हर महीने मिलेंगे इतने रुपये


Costly Loan: RBI के रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद इन दो बैंकों ने अपने कर्ज को किया महंगा! ग्राहकों पर बढ़ेगा EMI का दबाव