HDFC Bank Stock Price: देश की सबसे बड़ी निजी बैंक और सेंसेक्स निफ्टी में सबसे ज्यादा वेटेज रखने वाली एचडीएफसी बैंक के स्टॉक में बुधवार 20 सितंबर, 2023 को भारी गिरावट देखी जा रही है. स्टॉक 4 फीसदी या 69 रुपये की गिरावट के साथ 1560.40 रुपये तक नीचे जा फिसला है. एचडीएफसी बैंक के स्टॉक को कई ब्रोकरेज हाउसेज ने डाउनग्रेड कर दिया है जिसके चलते स्टॉक में ये बड़ी गिरावट देखने को मिली है. 


बैलेंसशीट पर दिख सकता है दबाव 


स्टॉक में गिरावट की अन्य वजहों पर नजर डालें तो एनालिस्ट्स के साथ मीटिंग में एचडीएफसी बैंक के मैनेजमेंट ने कहा कि एचडीएफसी के साथ विलय के बाद एचडीएफसी बैंक के एसेट क्वालिटी रेशियो में गिरावट आई है. वहीं विलय के बाद नई इकाई का ग्रॉस एनपीए रेशियो 1.2 फीसदी से बढ़कर 1.4 फीसदी हो गया है वहीं नेट एनपीए 0.3 फीसदी से बढ़कर 0.4 फीसदी पर जा पहुंचा है.  


विलय के बाद एचडीएफसी बैंक के नेट इंटरेस्ट मार्जिन (Net Interest Margin) पर 25 बेसिस प्वाइंट का असर पड़ सकता है. अकाउंटिंग बदलाव के चलते एचडीएफसी के नेटवर्थ में  गिरावट आई है. इन्हीं कारणों के चलते स्टॉक भारी गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है. 


ब्रोकरेज हाउस का मिलाजुला रूख 


नोमुरा (Nomura) ने एचडीएफसी बैंक के टारगेट प्राइस को घटाकर 1800 रुपये कर दिया है. कोटक ने भी 1850 रुपये शेयर का फेयर वैल्यू करार दिया है. हालांकि बर्नस्टेन (Bernstein) ने 2300 रुपये, यूबीएस ने 1900 रुपये, जेफ्फरीज ने 2030 रुपये और मार्गन स्टैनली ने 2110 रुपये का टारगेट दिया है.  यानि अलग अलग ब्रोकरेज हाउसेज की मानें तो एचडीएफसी बैंक का स्टॉक अपने मौजूदा लेवल से 35 से 50 फीसदी तक का रिटर्न दे सकता है. 


शशिधर जगदीशन बने रहेंगे एमडी-सीईओ 


एचडीएफसी बैंक के लिए राहत की खबर ये है कि आरबीआई ने  एचडीएफसी बैंक के एमडी सीईओ शशिधर जगदीशन को अगले तीन सालों के लिए अपने पद पर बने रहने की मंजूरी दे दी है. शशिधर जगदीशन 27 अक्टूबर, 2023 से लेकर 26 अक्टूबर 2026 तक बैंक के एमडी-सीईओ बने रहेंगे. 


ये भी पढ़ें


गोल्ड ETF में निवेश 16 महीने के उच्च स्तर पर, अगस्त में रिकॉर्ड 73 फीसदी इंवेस्टमेंट से बनी बात