HDFC Bank की नई पहल, अब गांव में भी मिलेंगी सभी सुविधाएं, बैंक ने IPPB के साथ मिलाया हाथ
HDFC Bank Latest News: एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने बैंकिंग सेवाओं से वंचित लोगों तक इन्हें पहुंचाने के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) के साथ साझेदारी की है.
HDFC Bank ties up with IPPB: एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने बैंकिंग सेवाओं से वंचित लोगों तक इन्हें पहुंचाने के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) के साथ साझेदारी की है. IPPB के साथ 4.7 करोड़ से अधिक ग्राहक जुड़े हैं. इस करार के जरिए आईपीपीबी (Indian post payment bank) के ग्राहकों के नेटवर्क का लाभ उठाया जा सकेगा. IPPB के करीब 90 फीसदी ग्राहक ग्रामीण इलाकों से हैं और इसका लाभ उन्हें मिलेगा.
HDFC ने दी जानकारी
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने सोमवार को कहा कि इस साझेदारी के साथ बैंक आईपीपीबी की 650 शाखाओं और भारत भर में उसके 1,36,000 से अधिक बैंकिंग पहुंच केंद्रों के जरिये अपने वित्तीय समावेशन अभियान को और भी मजबूत करना चाहता है.
जानें क्या बोले IPPB के CEO
आईपीपीबी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) जे वेंकटरामू ने कहा, ‘‘हमारा प्रयास लोन देने वाले भागीदारों के साथ मिलकर डिजिटल प्रौद्योगिकियों एवं वैकल्पिक डेटा स्रोतों का इस्तेमाल करते हुए कर्ज प्रदान करने के साथ-साथ विभिन्न नागरिक केंद्रित सुविधाएं एक मंच पर उपलब्ध करवाना है.’’
दूरदराज इलाकों के लोगों को मिलेगा फायदा
एचडीएफसी बैंक में समावेशी बैंकिंग पहल समूह, स्टार्ट-अप, ई-कॉमर्स, जीआईबी और सीएससी की कंट्री प्रमुख स्मिता भगत ने कहा, ‘‘यह भागीदारी हमें हमारे सर्वश्रेष्ठ उत्पादों और सेवाओं को भारत के दूरदराज के इलाकों में आईपीपीबी के लाखों ग्राहकों तक पहुंचाने में मदद करेगी.’’
बैंक ने हाल ही में बढ़ाई थीं ब्याज दरें
आपको बता दें प्राइवेट सेक्टर के इस बैंक ने 1 दिसंबर को फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) की ब्याज दरों में इजाफा किया है, जिससे ग्राहकों को ज्यादा फायदा मिल सकेगा. बता दें बैंक ने कई अवधियों की FD पर दरों में 10 बेसिस पॉइंट तक की बढ़ोतरी की है.