HDFC Bank Update: आईपीओ बाजार में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए खुशखबरी है. आने वाले दिनों में एचडीएफसी समूह की दो कंपनियों का आईपीओ बाजार में दस्तक दे सकता है. एचडीएफसी बैंक आने वाले दिनों में ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटिज का आईपीओ लाकर उसकी बाजार में लिस्टिंग करा सकती है. तो साथ ही  एनबीएफसी कंपनी एचडीबी फाइनैंशियल सर्विसेज का आईपीओ भी लेकर आ सकती है और स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग करा सकती है. हालांकि इसके लिए एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी के विलय तक का इंतजार करना होगा.  


एचडीएफसी बैंक के सीईओ शशिधर जगदीशन ने 28वीं एजीएम बैठक में शेयरधारकों के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि विलय के प्रोसेस के पूरा होने के बाद ही हम  ( HDFC Securities और HDB Financial Services) आईपीओ पर विचार करेंगे. उन्होंने कहा कि हमें रेग्युलेटर से विलय को लेकर निर्देश मिले हैं. उसके पूरा होने के बाद आईपीओ पर विचार किया जाएगा. इससे पहले एचडीएफसी समूह अपनी बीमा कंपनी एचडीएफसी लाइफ का आईपीओ 2017 में तो एसेट मैनजेमेंट कंपनी एचडीएफसी एएमसी का आईपीओ 2018 में लेकर आई थी. दोनों ही आईपीओ को निवेशकों को जबरदस्त रेस्पांस मिला था. 


दरअसल 4 अप्रैल 2022 को हाउसिंग फाइनैंस कंपनी एडीएफसी (HDFC) और निजी बैंक एचडीएफसी बैंक ( HDFC Bank) ने आपस में विलय की घोषणा कर सबको चौंका दिया था. तब एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी के टॉप मैनेजमेंट ने दोनों कंपनियों के विलय को बेहतरीन करार देते हुए कहा था कि इसका फायदा दोनों ऑर्गनाइजेशन, शेयरधारकों, ग्राहकों और अर्थव्यवस्था को होगा. इस विलय के प्रोसेस को पूरा होने में 12 से 18 महीने का समय लगेगा. यानि 2024 के अंत तक विलय की प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है.


ये भी पढ़ें 


Explained: कोरोना माहामारी के दौरान अमेरिका से आया सबसे ज्यादा रेमिटेंस, खाड़ी के देश रह गए पीछे


EPFO New Update: EPF खाताधारकों को मिल सकता है ज्यादा ब्याज, लिया लाने वाला है ये बड़ा फैसला!