HDFC Bank Job: एचडीएफसी खोलने जा रहा है 207 नई ब्रांच, 3000 कर्मचारियों को मिलेगा रोजगार
HDFC बैंक ने जानकारी दी है कि चालू वित्त वर्ष के दौरान राज्य में 207 नयी बैंक शाखाएं और 80 स्मार्ट बैंकिंग लॉबी खोलने का लक्ष्य रख दिया है. महाराष्ट्र में HDFC 34 जिलों को कवर करेंगी.
HDFC Bank Jobs : देश में बैंकिंग नौकरी तलाश में जुटे युवाओं के लिए शानदार खबर सामने आ रही है. निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी बैंक एचडीएफसी (HDFC Bank) अब महाराष्ट्र में अपना नेटवर्क विस्तार करने की योजना बना रही है. HDFC Bank ने जानकारी दी है कि वह अब चालू वित्त वर्ष के दौरान 3,000 से अधिक लोगों को नौकरी देगी.
207 नयी बैंक शाखा खुलेंगी
HDFC बैंक का कहना है कि चालू वित्त वर्ष के दौरान राज्य में 207 नयी बैंक शाखाएं और 80 स्मार्ट बैंकिंग लॉबी खोलने का लक्ष्य रख दिया है. पूरे महाराष्ट्र में नई शाखाएं खोली जाएँगी. बताया जा रहा है कि HDFC इस राज्य के 34 जिलों को कवर करेंगी. HDFC Bank चालू वित्तीय वर्ष 22-2023 के दौरान 3,000 से अधिक लोगों को नियुक्त करेगी. HDFC बैंक ने कहा कि नई शाखाओं में से 90 महानगरों और शहरी क्षेत्रों में होंगी, जबकि शेष 117 अर्ध-शहरी और ग्रामीण इलाकों में खोली जाएंगी.
हर जिले में होगा नेटवर्क
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के ब्रांच बैंकिंग प्रमुख अभिषेक देशमुख का कहना है कि महाराष्ट्र के 29 जिलों में बैंक का लोन से जमा रेशियो (Credit to Deposit Ratio) 100 फीसदी से अधिक हो गया है.
ये शहर है शामिल
HDFC ने कहा कि डिजिटली सक्षम ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए स्मार्ट बैंकिंग लॉबी 16 जिलों में शुरू की गई है. यह 24 घंटे और 7 दिनों तक चालू रहेगी. ये सुविधा शहर अहमदनगर, अकोला, अमरावती, औरंगाबाद, धुले, जलगांव, मुंबई, नागपुर, नंदुरबार, नासिक, नवी मुंबई, पुणे, रायगढ़, रत्नागिरी, ठाणे और वर्धा में मिलेगी.
HDFC बैंक में हुई विलय
मालूम हो कि देश की सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड ने अप्रैल माह में सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक में विलय की घोषणा की थी. पहले चरण में एचडीएफसी इन्वेस्टमेंट्स और एचडीएफसी होल्डिंग्स का विलय एचडीएफसी लिमिटेड में किया जाएगा. करीब 40 अरब डॉलर के सौदे से वित्तीय सेवा क्षेत्र की एक बड़ी कंपनी अस्तित्व में आएगी. प्रस्तावित इकाई का संयुक्त रूप से संपत्ति आधार करीब 18 लाख करोड़ रुपये होगा.
ये भी पढ़ें
Airfare War: सस्ते में भरो उड़ान! लोअर-अपर कैप हटते ही एयरलाइंस के बीच एयरफेयर वॉर शुरू