इन यूपीआई ट्रांजेक्शन के लिए HDFC Bank अब नहीं भेजेगा SMS, जारी रहेंगे ईमेल नोटिफिकेशन
HDFC Bank: बैंक ने यह सुविधा बंद करने का ऐलान करते हुए लोगों से अपील की है कि वो अपना ईमेल अपडेट कर दें ताकि उन्हें हर ट्रांजेक्शन की जानकारी मिलती रहे.
![इन यूपीआई ट्रांजेक्शन के लिए HDFC Bank अब नहीं भेजेगा SMS, जारी रहेंगे ईमेल नोटिफिकेशन HDFC Bank will not send SMS alerts for small UPI transactions email notifications to continue इन यूपीआई ट्रांजेक्शन के लिए HDFC Bank अब नहीं भेजेगा SMS, जारी रहेंगे ईमेल नोटिफिकेशन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/29/069360895b9a33071f8907efcf89543c1716968923505885_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
HDFC Bank: प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज बैंक एचडीएफसी ने कस्टमर्स के लिए एक बड़ी सुविधा बंद करने का फैसला किया है. एचडीएफसी बैंक ने जानकारी दी है कि वह 25 जून से 100 रुपये से छोटे यूपीआई ट्रांजेक्शन और 500 रुपये से कम डिपॉजिट पर एसएमएस अलर्ट (SMS Alerts) नहीं भेजेगा. हालांकि, लोगों को ईमेल अलर्ट आते रहेंगे.
500 रुपये से कम क्रेडिट पर भी नहीं आएगा एसएमएस अलर्ट
एचडीएफसी बैंक ने इस बारे में कस्टमर्स को सूचना दे दी है. इसमें कहा गया है कि यूपीआई के जरिए 100 रुपये से कम खर्च करने और 500 रुपये से कम अकाउंट में आने पर एसएमएस अलर्ट नहीं भेजे जाएंगे. बैंक ने कस्टमर्स से अपील की है कि वह अपना ईमेल अपडेट कर दें ताकि उन्हें नोटिफिकेशन मिलते रहें. बैंक के मुताबिक, ऐसे छोटे ट्रांजेक्शन के अलर्ट पेमेंट एप के जरिए भी दिए जाते हैं. बैंक ने छोटे ट्रांजेक्शन पर मिले फीडबैक के अनुसार यह फैसला लिया है.
छोटे ट्रांजेक्शन के लिए ज्यादा हो रहा यूपीआई का इस्तेमाल
पिछले कुछ सालों में यूपीआई का औसत टिकट साइज लगातार घटता जा रहा है. साल 2022 से 2023 के बीच ही इसमें 8 फीसदी की गिरावट आई है. इससे समझ आ रहा है कि यूपीआई का इस्तेमाल छोटे ट्रांजेक्शन के लिए ज्यादा हो रहा है. वर्ल्डलाइन इंडिया रिपोर्ट के अनुसार, फोनपे (PhonePe), गूगल पे (Google Pay) और पेटीएम (Paytm) देश के तीन दिग्गज यूपीआई एप हैं. एनपीसीई (NPCI) के आंकड़ों के अनुसार, साल 2023 में यूपीआई के जरिए होने वाले ट्रांजेक्शन ने 100 अरब का माइलस्टोन हासिल कर लिया था.
बैंक ने दो डिजिटल क्रेडिट कार्ड किए लॉन्च
इसके साथ ही एचडीएफसी बैंक ने दो डिजिटल क्रेडिट कार्ड पिक्सल प्ले (PIXEL Play) और पिक्सल गो (PIXEL Go) लॉन्च किए हैं. इन डिजिटल क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बैंक के पेजेप एप (PayZapp App) के जरिए किया जा सकेगा. इन कार्ड को 25 हजार रुपये से ज्यादा सैलरी वाले और 6 लाख रुपये तक का रिटर्न भरने वाले सेल्फ एम्प्लॉयीड लोग ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें
Sridhar Vembu: 9000 करोड़ रुपये की कंपनी के मालिक श्रीधर वेम्बू आखिर क्यों चलते हैं साइकिल से
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)