HDFC Bank Branch: निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने हर साल करीब 1500 से 2000 शाखाएं खोलने के साथ अगले तीन से पांच साल के दौरान अपनी ब्रांच के नेटवर्क को दोगुना करने की योजना बनाई है. HDFC बैंक ने अपनी एनुअल रिपोर्ट में ये जानकारी साझा की है.


सीईओ शशिधर जगदीशन ने दी एनुअल रिपोर्ट में जानकारी
इस प्राइवेट सेक्टर बैंक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) शशिधर जगदीशन ने 2021-22 की वार्षिक रिपोर्ट में शेयरधारकों से कहा, "एचडीएफसी लिमिटेड का और एचडीएफसी बैंक का प्रस्तावित विलय भविष्य में एक पूरी तरह से अलग पहलू लाएगा." उन्होंने कहा कि हमारा मानना ​​है कि रास्ता बहुत बड़ा है और हम संभावित रूप से हर पांच साल में एक एचडीएफसी बैंक खड़ा कर सकते हैं.’’


पांच सालों में ब्रांच नेटवर्क को दोगुना करेगा एचडीएफसी
जगदीशन ने आगे कहा कि बैंक का हर साल 1,500 से 2,000 शाखाएं खोलकर अगले तीन से पांच वर्षों में अपनी शाखाओं के नेटवर्क को लगभग दोगुना करने का प्रस्ताव है. वर्तमान में पूरे भारत में बैंक की 6,000 से अधिक शाखाएं हैं. उन्होंने कहा, "देश की जनसंख्या के अनुसार, बैंक की शाखाओं की संख्या आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (ओईसीडी) देशों की तुलना में बहुत कम है. देश में हमारी 6,000 से अधिक शाखाएं हैं और हम अगले तीन से पांच वर्षों में हर साल 1,500 से 2,000 शाखाएं खोलकर अपने नेटवर्क को लगभग दोगुना करने की योजना बना रहे हैं.’’


इस साल अप्रैल की शुरुआत में हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (एचडीएफसी) और इसकी सब्सिडियरी कंपनी एचडीएफसी बैंक ने मर्जर की घोषणा की थी. इसके 15 से 18 महीनों में पूरा होने की उम्मीद है.


ये भी पढ़ें


Petrol Diesel Rate: घर से निकलने से पहले जानें दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई के पेट्रोल डीजल के लेटेस्ट रेट्स



LPG Subsidy: आपके घर भी है गैस कनेक्शन तो केंद्र सरकार दे रही पैसा, फटाफट चेक करें आपके खाते में क्रेडिट हुई राशि या नहीं?