एचडीएफसी बैंक के शेयर बुधवार को 1464 रुपये के नए रिकार्ड पर पहुंच गए. इससे बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन 8 लाख करोड़ रुपये के नए स्तर पर पहुंच गया . एचडीएफसी बैंक मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से अब देश की तीसरी लिस्टेड कंपनी है. यह पहला बैंक है, जिसने यह मुकाम हासिल किया है.
रिलायंस, टीसीएस के बाद तीसरी बड़ी लिस्टेड कंपनी
बुधवार को सुबह ही एचडीएफसी बैंक के शेयर में दो फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह सुबह 9 बज कर 17 बजे इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 8.02 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया. मौजूदा दौर में रिलायंस इंडस्ट्रीज 13.34 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैपिटलाइजेशन के साथ सबसे बड़ी लिस्टेड कंपनी है. टीसीएस 10.19 लाख करोड़ की कंपनी है. इसके बाद अब एचडीएफसी बैंक तीसरे पोजीशन पर आ गया है. हिंदुस्तान यूनिलीवर 5.08 लाख करोड़ रुपये की कंपनी है जबकि इन्फोसिस 4.83 लाख करोड़ रुपये की.
पिछले महीने 17 फीसदी चढ़ा था एचडीएफसी बैंक का शेयर
पिछले महीने एचडीएफसी बैंक का शेयर 17 फीसदी चढ़ा था, जबकि बीएसई में दस फीसदी का इजाफा हुआ था. एचडीएफसी के शेयरों में 30 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई है जबकि इसकी तुलना में बीएसई और एनएसई में 15 फीसदी का इजाफा हुआ है. जुलाई-सितंबर तिमाही में एचडीएफसी का मुनाफा बढ़ कर 18.4 फीसदी हो गया था और इसका शुद्ध मुनाफा 7,513 करोड़ रुपये हो गया था. बैंकिंग इंडस्ट्री में मौजूदा दौर के हिसाब से एचडीएफसी बैंक काफी अच्छा बिजनेस कर रहा है. लेकिन बैंक अपने प्रबंधन में बदलाव को अपने वर्क कल्चर में किस तरह ढालता है, यह देखने वाली बात होगी. एचडीएफसी बैंक का आगे का कारोबार इस पर काफी हद तक निर्भर करेगा.
लिक्विड फंड से लोग निकाल रहे हैं पैसा, रिटर्न घटने से निवेशक अब दूसरे विकल्पों की ओर
Safe Banking Tips: भारत बंद के कारण नहीं खुली बैंक की शाखाएं? इन माध्यम से निपटाएं जरूरी लेनदेन